Abhay Pratap Singh | January 14, 2026 | 02:42 PM IST | 2 mins read
आरएसएसबी वीडीओ भर्ती 2025 के तहत कुल 392 और राजस्थान वीडीओ भर्ती 2021 के तहत कुल 84 अनुपस्थित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आखिरी बार आमंत्रित किया गया है।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती 2025 के तहत दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में अनुपस्थित उम्मीदवारों को अंतिम मौका दिया गया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, आरएसएसबी वीडीओ डीवी का आयोजन अनुपस्थित अभ्यर्थियों के लिए 16 और 17 जनवरी, 2026 को किया जाएगा।
आरएसएसबी ने ग्राम विकास अधिकारी 2025 चयन प्रक्रिया के तहत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अनुपस्थित रहे पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। आरएसएसबी वीडीओ डीवी लिस्ट में दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और डीवी डेट की जांच कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “अनुपस्थित अभ्यर्थियों को प्रथम एवं अंतिम अवसर प्रदान कर निर्देशित किया जाता है कि 16-17 जनवरी, 2026 को कार्यालय समय में सुबह 10 बजे से ‘इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर’ में पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हों।”
बोर्ड ने कहा कि, “निर्धारित तिथि के बाद यदि कोई अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में अनुपस्थित रहता है तो उसका चयन निरस्त कर दिया जाएगा, इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।” राजस्थान ग्राम विकास भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 850 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
आरएसएसबी ने वीडीओ भर्ती 2021 के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों के सूचीबद्ध 152 अभ्यर्थियों में से दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहे कैंडिडेट की सूची भी जारी कर दी है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके राजस्थान वीडीओ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अनुपस्थित रहे पात्र अभ्यर्थियों की सूची डाउनलोड कर सकते हैं: