Santosh Kumar | November 28, 2025 | 09:43 AM IST | 2 mins read
आरएसएसबी ने फार्मा असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए चुने गए 674 उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी कर दिया है।

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ने नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (राजमेस) के तहत अलग-अलग पोस्ट के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है। आंसर की में स्टाफ नर्स, नर्सिंग ट्यूटर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट और अकाउंट असिस्टेंट जैसे पोस्ट शामिल हैं। आरएसएसबी एनएचएम फाइनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी की गई है।
आरएसएसबी अकाउंटिंग असिस्टेंट का एग्जाम 3 जून को हुआ। प्रोविजनल आंसर की पर 5 सवालों के लिए कुल 6 ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज किए गए। ऑब्जेक्शन को सॉल्व करने के बाद फाइनल आंसर की तैयार की गई है।
आरएसएसबी नर्स/नर्स ग्रेड II भर्ती परीक्षा 13 जून को हुई। प्रोविजनल आंसर की पर 28 से 30 अगस्त तक ऑब्जेक्शन मांगे गए। 26 सवालों के लिए कुल 560 ऑब्जेक्शन मिले। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की गई है।
बोर्ड द्वारा नर्सिंग ट्यूटर व अन्य भर्ती परीक्षा 9 जून को हुई। प्रोविजनल आंसर की पर 28 से 30 अगस्त तक ऑब्जेक्शन मांगे गए। 17 सवालों के लिए कुल 22 ऑनलाइन ऑब्जेक्शन मिले। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की गई।
आरएसएसबी लैब टेक्नीशियन एग्जाम 11 जून को हुआ। प्रोविजनल आंसर की पर 28 से 30 अगस्त तक ऑब्जेक्शन मांगे गए। 5 सवालों के लिए कुल 5 ऑब्जेक्शन मिले। इसके बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार किया गया।
फार्मा असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 12 जून को हुई। प्रोविजनल आंसर की पर 28 से 30 अगस्त तक ऑब्जेक्शन मांगे गए। 10 सवालों के लिए कुल 197 ऑनलाइन ऑब्जेक्शन मिले। इसके बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार किया गया।
इसके अलावा, बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मा असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए चुने गए 674 उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। फार्मा असिस्टेंट भर्ती के लिए डीवी 2 दिसंबर को सुबह 10 बजे होगा।
जारी अधिसूचना के मुताबिक, कैंडिडेट अब आरआरबी एनटीपीसी यूजी रिक्रूटमेंट 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर 4 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। पहले एप्लीकेशन की आखिरी तारीख 27 नवंबर थी।
Santosh Kumar