RSSB Exam Date 2025: आरएसएसबी ने आयुष अधिकारी और जमादार ग्रेड 2 परीक्षा कार्यक्रम किया जारी, जानें निर्देश

Abhay Pratap Singh | November 27, 2025 | 01:34 PM IST | 2 mins read

राजस्थान आयुष ऑफिसर परीक्षा 2025 और आरएसएसबी जमादार परीक्षा 2025 के लिए ई-प्रवेश पत्र उचित समय पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने संविदा आयुष अधिकारी (आयुर्वेद/ होम्योपैथी/ यूनानी) संयुक्त सीधी भर्ती 2025 और जमादार ग्रेड 2 सीधी भर्ती 2025 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, आरएसएसबी आयुष अधिकारी 2025 परीक्षा 26 दिसंबर को और राजस्थान जमादार ग्रेड 2 परीक्षा 27 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।

आरएसएसबी ने जारी नोटिस में कहा कि, “आयुष अधिकारी और जमादार परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उचित समय पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।” आरएसएसबी जमादार ग्रेड 2 भर्ती के माध्यम से कुल 72 पद और राजस्थान आयुष ऑफिसर भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 1,535 पद भरे जाएंगे।

RSSB Ayush Officer and Jamadar Grade 2 Exam Schedule 2025: परीक्षा कार्यक्रम

नीचे सारणी में उम्मीदवार आयुष ऑफिसर और जमादार ग्रेड 2 एग्जाम शेड्यूल जांच सकते हैं:

क्रम संख्यापरीक्षा का नामपरीक्षा तिथिपरीक्षा समयपरीक्षा मोड
1संविदा आयुष अधिकारी (आयुर्वेद/ होम्योपैथी/ यूनानी) संयुक्त सीधी भर्ती - 202526 दिसंबर, 2025
(शुक्रवार)
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तकसीबीटी/ टीबीटी/ ऑफलाइन
2जमादार ग्रेड 2 सीधी भर्ती परीक्षा - 2025
27 दिसंबर, 2025
(शनिवार)
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
ऑफलाइन

Also readRSSB DEO Typing Test 2025: आरएसएसबी डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 21 दिसंबर को, निर्देश जानें

RSSB Ayush Officer, Jamadar Grade 2 Exam 2025: परीक्षा दिशानिर्देश

आरएसएसबी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है:

  • अभ्यर्थियों को अपने पहचान पत्र में 3 वर्ष या उससे अधिक पुरानी फोटो को अपडेट करा लेना चाहिए, क्योंकि मूल पहचान पत्र की फोटो का अभ्यर्थी के चेहरे और फोटो से मिलान होना आवश्यक है।
  • प्रत्येक प्रश्न के आगे पांच विकल्प दिए जाएंगे। ए, बी, सी और डी विकल्प उत्तर से संबंधित होंगे तथा ई विकल्प अनुत्तरीय प्रश्न के लिए है।
  • पांचों विकल्पों में से किसी भी विकल्प को नीले बॉल पॉइंट पेन से नहीं भरने पर उस प्रश्न के अंक का एक तिहाई (1/3) अंक काटा जाएगा।
  • 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में से किसी भी विकल्प को नहीं भरने पर अभ्यर्थी को उस परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प भरा है या नहीं, इसके लिए उम्मीदवारों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
  • आरएसएसबी ने परीक्षाओं के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करने की परीक्षार्थियों को सलाह दी है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications