Santosh Kumar | November 28, 2025 | 08:41 AM IST | 1 min read
कैंडिडेट आरआरबी एनटीपीसी यूजी रिक्रूटमेंट 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) अंडरग्रेजुएट (यूजी) पोस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, कैंडिडेट अब आरआरबी एनटीपीसी यूजी रिक्रूटमेंट 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर 4 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। पहले एप्लीकेशन की आखिरी तारीख 27 नवंबर थी।
आरआरबी एनटीपीसी यूजी एप्लीकेशन फीस पेमेंट की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है, जबकि एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 7 से 16 दिसंबर तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान, कैंडिडेट पर्सनल, एजुकेशनल और दूसरी डिटेल्स में बदलाव कर सकेंगे।
कैंडिडेट्स को चुने हुए आरआरबी या "क्रिएट अकाउंट" सेक्शन में डिटेल्स बदलने की अनुमति नहीं है। करेक्शन के लिए एक्स्ट्रा फीस लगेगी। कैंडिडेट्स को 17 से 21 दिसंबर तक एप्लीकेशन पोर्टल में अपनी स्क्राइब डिटेल्स डालनी होंगी।
आरआरबी एनटीपीसी रिवाइज्ड नोटिफिकेशन के अनुसार, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और दूसरे सभी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी की आखिरी तारीख 4 दिसंबर है, जबकि उम्र की लिमिट 1 जनवरी, 2026 के हिसाब से तय की जाएगी।
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत कुल 3,058 पोस्ट भरी जाएंगी। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट जैसे पद शामिल हैं। एनटीपीसी में कुल 8,868 वैकेंसी हैं, जिसमें 5,810 ग्रेजुएट लेवल के पद शामिल हैं।
जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस ₹500 है। जो कैंडिडेट्स सीबीटी 1 में बैठेंगे, उन्हें एग्जाम के बाद ₹400 रिफंड मिलेंगे। एससी, एसटी, महिलाओं, ईडबल्यूएस और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए फीस ₹250 है।