Santosh Kumar | November 28, 2025 | 07:43 AM IST | 1 min read
एसएससी ने साफ किया है कि वैकेंसी के आंकड़े अभी के हैं और डिपार्टमेंट अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते हैं।

नई दिल्ली: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार पदों के लिए 7,948 वैकेंसी की लिस्ट जारी की है। एसएससी ने इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, ये वैकेंसी एमटीएस (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) के लिए रिजर्व हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी एमटीएस रिक्तियों का विवरण देख सकते हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार, एसएससी रिक्तियों में एमटीएस (18-25 वर्ष) श्रेणी के तहत 6,078 पद, एमटीएस (18-27 वर्ष) श्रेणी के तहत 732 पद और सीबीआईसी और सीबीएन इकाइयों में हवलदार पदों के लिए 1,138 पद शामिल हैं।
कुल सीटों में से 3,679 सीटें सामान्य हैं, जबकि 1,973 सीटें ओबीसी, 859 सीटें एससी, 621 सीटें एसटी और 816 सीटें ईडबल्यूएस और 731 सीटें ईएसएम के लिए आरक्षित हैं। पीडबल्यूडी कैटेगरी में लगभग 310 वैकेंसी उपलब्ध हैं।
Also readRRB Group D Exam 2025 LIVE: आरआरबी ग्रुप डी लेवल 1 एग्जाम शुरू, जानें गाइडलाइंस, दस्तावेज, ड्रेस कोड
सीबीआईसी एंड सीबीएन के तहत अलग-अलग कमिश्नरेट में 1,138 कांस्टेबल की वैकेंसी हैं, जिसमें मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ और दूसरे शहरों की यूनिट शामिल हैं। आयोग द्वारा कमिश्नरेट की लिस्ट कैटेगरी वाइज जारी की गई है।
एसएससी ने साफ किया है कि वैकेंसी के आंकड़े अभी के हैं और डिपार्टमेंट अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते हैं। कमीशन जल्द ही एसएससी एमटीएस और हवलदार पदों के लिए एग्जाम की तारीखें बताएगा।