Trusted Source Image

RSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2026: कृषि पर्यवेक्षक के 1100 पदों पर आवेदन कल से शुरू, पात्रता जानें

Abhay Pratap Singh | January 12, 2026 | 09:57 AM IST | 2 mins read

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर 2026 आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवार को 300 रुपये शुल्क के बाद आवेदन में सुधार का मौका भी दिया गया है।

आरएसएसबी कृषि पर्यवेक्षक 2026 परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरएसएसबी कृषि पर्यवेक्षक 2026 परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) सीधी भर्ती 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल से शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 13 जनवरी से 11 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (कृषि) या बीएससी (कृषि-उद्यान) ऑनर्स अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 के अधीन कृषि के साथ सीनियर उच्च माध्यमिक या पुरानी योजना के अधीन कृषि के साथ उच्च माध्यमिक किया हो। साथ ही, हिंदी में कार्य और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान हो।

आरएसएसबी एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2026 के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2027 तक 18 से 40 वर्ष के बीच हो। आरक्षित कैटेगरी को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1100 पद भरे जाएंगे, जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 944 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 156 पद शामिल हैं।

Also readRSSB Patwari DV Schedule: आरएसएसबी पटवारी भर्ती के लिए 395 उम्मीदवारों की अतिरिक्त सूची जारी, डीवी डेट्स जानें

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी (क्रीमी लेयर) वर्ग के कैंडिडेट को 600 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर) अभ्यर्थियों को 400 रुपये और एससी/ एसटी/दिव्यांग व्यक्तियों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, आवेदन में सुधार के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये देना होगा।

आरएसएसबी कृषि पर्यवेक्षक ऑनलाइन फॉर्म 2026 में करेक्शन की अंतिम तिथि 14 फरवरी है। राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर 2026 परीक्षा 18 अप्रैल को ओएमआर मोड में आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण चरण शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आरएसएसबी कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2026 नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।

RSSB Agriculture Supervisor Online Form 2026: आवेदन प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट आरएसएसबी एग्रीकल्चर सुपरवाइजर परीक्षा 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारकि वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करें।
  • इसके बाद Citizen Apps (G2C) में Recruitment Portal का चयन करें और Apply Now पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार आवश्यक विवरण की सहायता से अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करें।
  • ओटीआर प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थी एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन पत्र भरें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications