हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये व आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को 400 रुपये शुल्क देना होगा।
Abhay Pratap Singh | February 19, 2024 | 02:49 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में छात्रावास अधीक्षक (हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट) ग्रेड-2 के 335 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 के पदों पर उम्मीदवार 17 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2024 को किया जाएगा। राजस्थान हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट सेकेंड ग्रेड पद पर भर्ती के आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार अलग-अलग है।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट सीईटी ग्रेजुएशन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 के पद पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।
सामान्य व अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस व पीडब्ल्यूडी श्रेणी के कैंडिडेट को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन व फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक लेवल 5 के तहत वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 के पद पर आवेदन कर सकते हैं: