Saurabh Pandey | October 19, 2025 | 05:00 PM IST | 2 mins read
आरआरसी एनईआर अपरेंटिस चयन परीक्षा/साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश में नियुक्त किया जाएगा।

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) गोरखपुर ने 1104 अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 15 नवंबर 2025 ही है।
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं/एसएससी या इसके बराबर शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार ने कक्षा दसवीं की परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 100 रूपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग (PwBD)/महिला उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क से छूट दी गई है।
कारखाना / इकाई | कुल स्लॉट |
|---|---|
यांत्रिक कारखाना / गोरखपुर | 390 |
सिग्नल कारखाना / गोरखपुर छावनी | 63 |
पुल कारखाना / गोरखपुर छावनी | 35 |
यांत्रिक कारखाना / इज्जतनगर | 142 |
डीजल शेड / इज्जतनगर | 60 |
कैरिज एवं वैगन / इज्जतनगर | 64 |
कैरिज एवं वैगन / लखनऊ जं. | 149 |
डीजल शेड / गोंडा | 88 |
कैरिज एवं वैगन / वाराणसी | 73 |
टीआरडी / वाराणसी | 40 |
कुल | 1104 |
आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती 2025 के तहत पात्र उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जो मैट्रिक [न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ और आईटीआई परीक्षा दोनों में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किए गए प्रतिशत के औसत के आधार पर तैयार किया जाएगा। अभ्यर्थी एक से अधिक इकाई/स्थान का चयन कर सकते हैं। यदि उसकी योग्यता के आधार पर पहली पसंद वाली इंकाई आवंटित नहीं हो पाती है तो उसे बाद की पंसद वाली इकाई आवंटित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को गोरखपुर में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र, निर्धारित फार्मेट में मेडिकल सर्टिफिकेट, 4 पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, सभी मूल प्रमाणपत्रों और प्रशंसापत्रों तथा उनकी प्रति लाना होगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद, पात्र उम्मीदवारों का आंवटित मंडल/यूनिट में प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।