RRB Section Controller Recruitment 2025: आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 15 सितंबर से आवेदन

Saurabh Pandey | September 12, 2025 | 05:41 PM IST | 1 min read

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर 2025 भर्ती के तहत 368 रिक्तियां घोषित की गई हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर 2025 भर्ती के तहत 368 रिक्तियां घोषित की गई हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2025 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 20 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

RRB Section Controller Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये, जबकि एससी/एसटी/पीएच कैटेगरी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

RRB Section Controller Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

RRB Section Controller Exam 2025: परीक्षा पैटर्न

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर 2025 परीक्षा में तीन प्रमुख खंड शामिल हैं- सामान्य जागरूकता, गणित (मात्रात्मक योग्यता), जनरल इंटेलीजेंस/ रीजनिंग। परीक्षा में अधिकतम 100 अंक होंगे। आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर 2025 भर्ती परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं, और गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी।

विषय
प्रश्नों की संख्या
अंक
समयावधि
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
40
40
90 मिनट
गणित (संख्यात्मक अभियोग्यता)
30
30
सामान्य बुद्धिमत्ता / तर्कशक्ति (Reasoning)
30
30

कुल
100
100
90 मिनट

Also read CM SHRI Entrance Test 2025: सीएम श्री प्रवेश परीक्षा कल, जानें एग्जाम पैटर्न, टाइम, गाइडलाइन, जरूरी दस्तावेज

RRB Section Controller Exam 2025: चयन प्रक्रिया

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं- प्रारंभिक परीक्षा (सीबीटी 1) और मुख्य परीक्षा (सीबीटी 2), जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन (डीवी) होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications