CM SHRI Entrance Test 2025: सीएम श्री प्रवेश परीक्षा कल, जानें एग्जाम पैटर्न, टाइम, गाइडलाइन, जरूरी दस्तावेज

Santosh Kumar | September 12, 2025 | 03:10 PM IST | 2 mins read

सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक भी 100 निर्धारित हैं। परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय दिया जाएगा।

सीएम श्री प्रवेश परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
सीएम श्री प्रवेश परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सीएम श्री स्कूलों में कक्षा 6, 7 और 8 के लिए प्रवेश परीक्षा 13 सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाली है। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने हाल ही में परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन किया है, जिसके बाद यह परीक्षा कल निर्धारित की गई है। डीओई द्वारा सीएम श्री प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड 10 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जारी किया जा चुका है। यह परीक्षा ओएमआर आधारित होगी।

दिल्ली सरकार ने चालू सत्र 2025-26 के दौरान 75 सीएम श्री स्कूल स्थापित किए हैं। इन स्कूलों को आरटीई के प्रावधानों के अनुसार 'निर्दिष्ट श्रेणी' के स्कूल घोषित किया गया है, जो बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करता है।

सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट 2025 कल सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्र और अन्य निर्देश सीएम श्री ऐप पर भी उपलब्ध हैं।

CM SHRI Entrance Test 2025: एग्जाम पैटर्न, रिपोर्टिंग टाइम

सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक भी 100 निर्धारित हैं। परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्नपत्र 5 भागों में विभाजित होगा। पहले भाग में हिंदी भाषा से 15 प्रश्न होंगे जो 15 अंकों के होंगे।

परीक्षा के दूसरे भाग में अंग्रेजी भाषा से 15 प्रश्न होंगे, यह भी 15 अंकों का होगा। तीसरे भाग में सामान्य जागरूकता से 15 प्रश्न होंगे, जो 15 अंकों के होंगे। चौथे भाग में मानसिक योग्यता से 25 प्रश्न होंगे और यह 25 अंकों का होगा।

5वें और अंतिम भाग में संख्यात्मक योग्यता से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 30 अंकों के होंगे। छात्रों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। देर से आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए समय सीमा का ध्यान रखें।

Also readCM Shri Admission Test 2025: सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड edudel.nic.in पर जारी, एग्जाम डेट जानें

CM SHRI Admission Test 2025: गाइडलाइंस, दस्तावेज

परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र की एक मुद्रित प्रति और एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या स्कूल आईडी) लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है।

ओएमआर शीट पर उत्तर सावधानी से भरें, क्योंकि गलतियाँ स्थायी हो सकती हैं। परिणाम 20 सितंबर को घोषित होने की उम्मीद है, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा। सत्यापन के समय मूल दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications