Abhay Pratap Singh | September 10, 2025 | 10:42 PM IST | 2 mins read
सीएम श्री एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण आईडी या आवेदन संख्या जैसे लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने 10 सितंबर को सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 (CM Shri Admission Test 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। छात्र व अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in के माध्यम से सीएम श्री स्कूल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट 2025 का आयोजन 13 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा। सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 33 चयनित सीएम श्री स्कूलों में कक्षा 6, 7 और 8 में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी।
सीएम श्री एडमिशन टेस्ट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण आईडी या आवेदन संख्या जैसे लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी। सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा ओएमआर मोड में 150 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता और संख्यात्मक योग्यता से संबंधित प्रश्न होंगे।
छात्र आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से परीक्षा केंद्रों, रोल नंबर और परीक्षा के लिए अन्य महत्वपूर्ण दिशानिर्देश की विस्तृत जांच कर सकते हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है।
सीएम श्री स्कूलों में कक्षा 6, 7 और 8 में प्रवेश के लिए सीएम श्री एडमिशन स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की अंतिम सूची 20 सितंबर को जारी की जाएगी। बता दें कि, सीएम श्री स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीएम श्री एडमिशन टेस्ट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: