PSB LBO Recruitment 2025: पंजाब एंड सिंघ बैंक एलबीओ भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, परीक्षा 5 अक्टूबर को

Abhay Pratap Singh | September 10, 2025 | 09:57 PM IST | 2 mins read

पीएसबी लोकल बैंक ऑफिसर पदों के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

पंजाब सिंघ बैंक एलबीओ आवेदन विंडो 11 सितंबर, 2025 को बंद हो जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
पंजाब सिंघ बैंक एलबीओ आवेदन विंडो 11 सितंबर, 2025 को बंद हो जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की ओर से 11 सितंबर को स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in के माध्यम से पीएसबी एलबीओ 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

पंजाब एंड सिंघ बैंक एलबीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन विंडो 20 अगस्त से खुली है। सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए तथा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए 100 रुपए है। पीएसबी एलबीओ भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा 5 अक्टूबर को 120 मिनट की अवधि के लिए कराई जाएगी।

पीएसबी लोकल बैंक ऑफिसर पदों के लिए आवेदकों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 18 महीने या उससे अधिक का कार्य अनुभव हो। आवेदक की आयु 1 अगस्त, 2025 तक 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

Also readRajasthan Police Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 11 सितंबर को होगा जारी, गाइडलाइंस जानें

इस भर्ती अभियान के माध्यम से जेएमजीएस 1 में स्थानीय बैंक अधिकारियों के कुल 750 पदों को भरा जाएगा। एलबीओ चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, पर्सनल इंटरव्यू, फाइनल मेरिट लिस्ट, प्रोफिशिएंसी इन लोकल लैंग्वेज टेस्ट और फाइनल सिलेक्शन चरण को शामिल किया गया है।

परीक्षा पैटर्न के अनुसार, रिटन टेस्ट में कुल 4 सेक्शन को शामिल किया गया है। इंग्लिश लैग्वेज से 30 प्रश्न, बैंकिंग नॉलेज से 40 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस/ ईकोनॉमी से 30 और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इंग्लिश लैंग्वेंज को छोड़कर सभी विषय के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025: आवेदन करें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके पंजाब एंड सिंघ बैंक एलबीओ आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, एलबीओ पंजीकरण 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications