Abhay Pratap Singh | September 10, 2025 | 07:37 PM IST | 2 mins read
पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर बीएसईबी बिहार एसटीईटी 2025 फॉर्म भर सकेंगे।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (STET 2025) के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार एसटीईटी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल, 11 सितंबर से शुरू होगी और 19 सितंबर, 2025 को समाप्त हो जाएगा।
बिहार एसटीईटी 2025 के लिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। बिहार के माध्यमिक विद्यालयों और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बीएसईबी एसटीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
बीएसईबी एसटीईटी 2025 पेपर-1 या पेपर-2 के लिए सामान्य/ ओबीसी/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 960 रुपए तथा दोनों पेपरों के लिए 1,440 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। आरक्षित वर्ग जैसे एससी/ एसटी/ दिव्यांग को दोनों पेपरों के लिए 1,140 रुपए तथा किसी एक पेपर के लिए 760 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अनारक्षित पुरुष के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट भी जाएगी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की वेबसाइट व एक्स हैंडल पर विजिट कर सकते हैं।
बिहार एसटीईटी रजिस्ट्रेशन 2025 निम्नलिखित चरणओं का पालन करके कर सकते हैं: