RRB NTPC UG CBT 2 City Slip 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 2 सिटी स्लिप जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Santosh Kumar | December 10, 2025 | 09:01 PM IST | 2 mins read

आरआरबी एनटीपीसी यूजी सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड का इस्तेमाल करना होगा।

जिन उम्मीदवारों ने सीबीटी 1 पास किया है, वे आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 2 परीक्षा में हिस्सा लेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जिन उम्मीदवारों ने सीबीटी 1 पास किया है, वे आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 2 परीक्षा में हिस्सा लेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट (यूजी) लेवल सीबीटी 2 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी हैं। आरआरबी एनटीपीसी यूजी सिटी स्लिप से उम्मीदवारों को उनके एग्जाम शहर और तारीख के बारे में जानकारी मिलेगी। सीबीटी 2 परीक्षा 20 दिसंबर को होगी। जिन उम्मीदवारों ने सीबीटी 1 पास किया है, वे सीबीटी 2 परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3,445 वैकेंसी भरी जाएंगी।

आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 2 सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड का इस्तेमाल करके अपनी संबंधित रीजनल आरआरबी वेबसाइट, जैसे rrbcdg.gov.in, पर लॉग इन करना होगा।

सिटी स्लिप परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं है, बल्कि इसमें केवल शहर और शिफ्ट की जानकारी होती है। परीक्षा केंद्रों पर आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी होगा, उम्मीदवारों को अपना ई-वेरिफाइड आधार कार्ड लाना होगा।

RRB NTPC UG CBT 2 Admit Card 2025: एडमिट कार्ड कब आएगा?

अगर किसी कैंडिडेट को सिटी स्लिप में कोई गलती मिलती है, तो उन्हें तुरंत संबंधित आरआरबी से संपर्क करना चाहिए। आरआरबी के अनुसार, सीबीटी 2 का एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।

आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 2 हॉल टिकट में परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग टाइम, रोल नंबर और अन्य निर्देश शामिल होंगे। आरआरबी ने चेतावनी दी है कि बिना एडमिट कार्ड के किसी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Also readRRB Exams: जूनियर ट्रांसलेटर भर्ती के लिए ट्रांसलेशन टेस्ट 28 दिसंबर को; टेक्नीशियन एप्लीकेशन स्टेटस लिंक ओपन

RRB NTPC UG City Slip 2025: एनटीपीसी यूजी सिटी स्लिप कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 2 सिटी स्लिप की जांच कर सकते हैं-

  • आरआरबी की सबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट या rrbcdg.gov.in पर विजिट करें।
  • 'आरआरबी एनटीपीसी यूजी सिटी स्लिप' से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करके आईडी लॉगिन करें।
  • आरआरबी एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • उम्मीदवार इसमें परीक्षा शहर की जांच करें और डाउनलोड करें।

सीबीटी 2 परीक्षा कंप्यूटर-आधारित होगी और इसमें कुल 120 ऑब्जेक्टिव मल्टीपल-चॉइस प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा, जबकि हर गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी।

आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 2 के बाद, क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को पोस्ट के हिसाब से टाइपिंग स्किल टेस्ट या कंप्यूटर-बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। आखिरी स्टेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications