RRB NTPC Graduate Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 2 रिजल्ट क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी

Saurabh Pandey | December 15, 2025 | 02:29 PM IST | 2 mins read

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 की मेरिट सूची जोन-वार पीडीएफ प्रारूप में जारी की गई है, जिसमें अगले चरणों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर सूचीबद्ध हैं।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 2025 की मेरिट सूची जोन-वार पीडीएफ प्रारूप में जारी की गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 2025 की मेरिट सूची जोन-वार पीडीएफ प्रारूप में जारी की गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों पर आरआरबी एनटीपीसी स्नातक स्तरीय सीबीटी 2 का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार मेरिट सूची (शॉर्टलिस्ट किए गए रोल नंबर) और पर्सनल स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करके अपना स्कोरकार्ड पीडीएफ देख या डाउनलोड कर सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 2025 की मेरिट सूची जोन-वार पीडीएफ प्रारूप में जारी की गई है, जिसमें अगले चरणों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर सूचीबद्ध हैं।

RRB NTPC CBT 2 Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिए गए "CEN 05/2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब आपको अपनी डिटेल्स दर्जकर लॉगिन करना होगा।
  4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
  5. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।
  6. इसके बाद आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
  7. आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट 2025 रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।

RRB NTPC CBT 2 Result 2025: स्कोरकार्ड विवरण

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर और पंजीकरण संख्या
  • रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) का नाम
  • सीईएन नंबर (05/2024) और परीक्षा का नाम (एनटीपीसी ग्रेजुएट – सीबीटी 2)
  • परीक्षा की तिथि
  • सीबीटी 2 में सेक्शन-वार प्राप्त अंक
  • कुल अंक और मानकीकृत स्कोर
  • सीबीटी या टीएसटी के लिए योग्यता/शॉर्टलिस्टिंग स्थिति
  • उम्मीदवार की श्रेणी (यूआर/ओबीसी/एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस, आदि)
  • भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश

Also read RSSB Patwari Merit List 2025: आरएसएसबी पटवारी मेरिट लिस्ट, कट-ऑफ मार्क्स जारी, दस्तावेज सत्यापन प्रोसेस शुरू

RRB NTPC CBT 2 Result 2025: रिजल्ट के बाद क्या?

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 2 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण, यानी CBAT या TST (जिस पद के लिए उन्होंने आवेदन किया है) की तैयारी करनी होगी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, CBAT/TST परीक्षा दिसंबर 2025 के पांचवें सप्ताह में होने की संभावना है। उम्मीदवारों को परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले परीक्षा स्थल की सूचना और परीक्षा से 4 दिन पहले ई-कॉल लेटर प्राप्त होगा। अंतिम नियुक्ति CBAT/TST में प्रदर्शन और दस्तावेज सत्यापन पर निर्भर करेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications