RRB NTPC Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट सीबीटी 1 रिजल्ट जल्द, अधिकारी ने दी जानकारी, जानें अपेक्षित डेट

Santosh Kumar | August 29, 2025 | 11:07 AM IST | 1 min read

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2025 के साथ, बोर्ड द्वारा श्रेणीवार आरआरबी एनटीपीसी कटऑफ अंक और स्कोरकार्ड भी जारी किए जाएंगे।

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट सीबीटी 1 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट सीबीटी 1 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 परीक्षा 2025 का परिणाम जल्द ही घोषित करने की तैयारी कर रहा है। सीबीटी 1 परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 तक आयोजित की गई और अब उम्मीदवार बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, रेलवे अधिकारी के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2025 इस सप्ताह घोषित नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि एनटीपीसी परिणाम घोषित होने में दो से तीन सप्ताह लगेंगे।

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट सीबीटी 1 रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइटों जैसे rrbcdg.gov.in, rrbmumbai.gov.in आदि पर उपलब्ध होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 8,113 स्नातक स्तर के पद भरे जाएंगे।

RRB NTPC Graduate Result 2025: सीबीटी 1 कटऑफ जल्द

बोर्ड ने 1 जुलाई 2025 को परीक्षा के बाद आरआरबी एनटीपीसी आंसर की जारी की और उम्मीदवारों को 6 जुलाई 2025 तक आपत्तियां उठाने का अवसर दिया गया। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति के लिए उम्मीदवारों से ₹50 का शुल्क लिया गया।

परिणाम के साथ, बोर्ड द्वारा श्रेणीवार आरआरबी एनटीपीसी कटऑफ अंक और स्कोरकार्ड भी जारी किए जाएंगे। आरआरबी एनटीपीसी परिणाम पीडीएफ में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे जिन्हें सीबीटी 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Also readRRB NTPC Result 2025 Live: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट कब आएगा? जानें लेटेस्ट अपडेट, कटऑफ, स्कोरकार्ड लिंक

RRB NTPC Result 2025: श्रेणीवार न्यूनतम योग्यता अंक

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था। इसमें जनरल अवेयरनेस (40 प्रश्न), मैथमेटिक्स (30 प्रश्न), और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (30 प्रश्न) से प्रश्न पूछे गए थे।

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन प्रणाली लागू थी। आरआरबी एनटीपीसी के लिए न्यूनतम योग्यता अंक सामान्य/ईडब्ल्यूएस के लिए 40%, ओबीसी/एससी के लिए 30% और एसटी के लिए 25% निर्धारित हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications