RRB ALP Recruitment 2025: आरआरबी एएलपी पंजीकरण rrbcgd.gov.in पर शुरू; लोको पायलट के 9,970 पदों पर होगी भर्ती

आरआरबी एएलपी 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 मई और शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 13 मई तय की गई है।

आरआरबी एएलपी 2025 फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरआरबी एएलपी 2025 फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 12, 2025 | 05:30 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज यानी 12 अप्रैल से असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आरआरबी एएलबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आरआरबी लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 मई और शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 13 मई तय की गई है। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 14 मई से 23 मई तक आवेदन फॉर्म में सुधार का विकल्प दिया जाएगा। उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई, 2025 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। आरआरबी एएलपी 2025 अधिसूचना के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 के तहत प्रारंभिक वेतन 19,900 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए और एससी/ एसटी/ एक्स-सर्विसमैन/ फीमेल/ ट्रांसजेंडर/ अल्पसंख्यक/ ईबीसी को 250 रुपए शुल्क देना होगा। सीबीटी-1 में उपस्थित होने वाले रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को पूरे व अन्य को 400 रुपए वापस कर दिया जाएगा।

Also readRRB JE CBT 2 Admit Card 2025: आरआरबी जेई सीबीटी 2 एडमिट कार्ड rrbcdg.gov.in पर जारी, नई परीक्षा तिथि जानें

RRB ALP Eligibility Criteria 2025: शैक्षणिक योग्यता

फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो और टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइन्डर, मैकेनिक (डीजल), हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक के ट्रेडों में एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस आईटीआई हो। अधिक जानकारी के लिए आरआरबी एएलपी 2025 भर्ती नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

आरआरबी एएलपी 2025 चयन प्रक्रिया में सीबीटी-1, सीबीटी-2, सीबीएटी, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। इस भर्ती अभियान के माध्यम में अलग-अलग जोन में कुल 9970 पद भरे जाएंगे, जिनमें यूआर के 4116 पद शामिल हैं। वहीं, एससी के 1716, एसटी के 858, ओबीसी के 2289 और ईडब्ल्यूएस के 991 पद आरक्षित हैं।

RRB ALP 2025 Notification PDF: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार आरआरबी एएलपी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  • सबस्आ पहले आरआरबी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • एएलपी भर्ती 2025 संंबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब, लॉगिन करें, फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications