RPSC Recruitment 2024: आरपीएससी में ग्रुप इंस्ट्रक्टर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, 17 सितंबर से करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | September 5, 2024 | 09:34 AM IST | 2 mins read

इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हिंदी और राजस्थानी बोली की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।

आरपीएससी द्वारा इस भर्ती के माध्यम से कुल 68 रिक्तियां भरी जाएंगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने ग्रुप इंस्ट्रक्टर/ सर्वेयर/ असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर ग्रेड - II के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल बेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 17 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 68 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आरपीएससी ग्रुप इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024 के तहत आवेदन की आखिरी तिथि 16 अक्टूबर तय की गई है। नोटिस में कहा गया कि ये रिक्तियां अस्थाई हैं। विभाग रिक्तियों की संख्या घटा या बढ़ा सकता है।

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। रिजर्व श्रेणियों के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी/ रसायन विज्ञान/ गणित में हायर सेकेंडरी या मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ बीटेक में तीन वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। पद के अनुसार 3 से 8 वर्ष तक का अनुभव भी हो। साथ ही, हिंदी और राजस्थानी बोली की बेसिक जानकारी हो।

Also read RPSC RAS Recruitment 2024: आरपीएससी ने आरएएस सहित कुल 733 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन किया जारी

सामान्य, ओबीसी क्रीमीलेयर के तहत आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये और रिजर्व कैटेगरी जैसे ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एसटी /एसटी/ ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर/ अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर/ ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 400 रुपये है। इसके अलावा, आवेदन पत्र में सुधार के लिए करेक्शन चार्ज 500 रुपये है।

राजस्थान सर्वेयर भर्ती अभियान के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन/ ऑफलाइन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-12 के अनुसार फिक्स वेतन दिया जाएगा। पात्रता व शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।

RPSC Group Instructor Bharti 2024: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से आवेदन कर सकेंगे:

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • One Time Registration (OTR) पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • जनरेट लॉगिन विवरण की सहायता से sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करें।
  • नाम, डिग्री, आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]