RPSC RAS Recruitment 2024: आरपीएससी ने आरएएस सहित कुल 733 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन किया जारी

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के अन्तर्गत राज्य सेवाओं के 346 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 387 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2024 अधिसूचना के लिए rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आरपीएससी आरएएस भर्ती 2024 अधिसूचना के लिए rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | September 3, 2024 | 10:03 AM IST

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) सहित कुल 733 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर 2024 शुरू होगी और 18 अक्टूबर 2024 को समाप्त हो जाएगी।

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं-भर्ती 2024 के तहत राज्य सेवाओं के 346 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 387 यानी कुल 733 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, आयोग ने सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के कुल 8 पद एवं समूह अनुदेशक/ सर्वेयर/ सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-।। के 68 पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किया है।

सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया का आयोजन 11 सितंबर से 10 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। वहीं, समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-।। के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होगी। अधिकारी ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Also readRajasthan SI Paper Leak: एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आरपीएससी का पूर्व सदस्य गिरफ्तार

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2024 व अन्य भर्ती विज्ञापन से संबंधित अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग द्वारा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्री एग्जाम में सफल कैंडिडेट ही मेन्स एग्जाम में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।

RPSC RAS Notification 2024: आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यथियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ‘Apply Online Link’ पर क्लिक करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध ‘रिक्रूटमेंट पोर्टल’ का चयन करके अपने ओटीआर नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications