योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
Abhay Pratap Singh | February 2, 2024 | 06:31 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 1 मार्च तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 216 रिक्तियां भरी जाएंगी।
आवेदन के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई), बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक), मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) की डिग्री अथवा मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक) व मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री होनी चाहिए।
नीचे बताए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:
प्रोग्रामर के पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। रिटेन एग्जाम में 100-100 अंकों के दो पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर की अवधि दो घंटे होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
बिहार बोर्ड प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 15 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh