Bihar DElEd Admission 2024: बिहार डीएलएड प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी, 15 फरवरी आवेदन की अंतिम तारीख

डीएलएड प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा 3 से 12 मार्च तक आयोजित होगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
डीएलएड प्रवेश परीक्षा 3 से 12 मार्च तक आयोजित होगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 2, 2024 | 04:28 PM IST

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने डीएलएड पाठ्यक्रम में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में प्रवेश के लिए आज यानी 2 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 2 से 15 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए एंट्रेस एग्जाम 3 से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, बीसी व ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 960 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों से 760 रुपये एप्लीकेशन फीस लिया जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु निर्धारित नहीं की गई है।

प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को उच्च माध्यमिक (10+2) की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा में 5 फीसदी छूट दी गई है। बिहार बोर्ड द्वारा deledbihar.com पर फरवरी माह में ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी किया जाएगा।

Also readBihar Teacher Bharti 2024: सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 26 फरवरी से होंगे एग्जाम

उम्मीदवारों के लिए डीएलएड प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 2:30 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से वस्तुनिष्ट और बहुविकल्पीय 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 20 से 25 मार्च तक आंसर की व अप्रैल माह में रिजल्ट जारी किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया के दौरान समस्या या सहायता के लिए उम्मीदवार बीएसईबी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9546114508/ 8859764188 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच फोन के माध्यम से या हेल्पडेस्क की ईमेल आईडी deledhelpdesk1@gmail.com पर ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications