RPSC Grade 2 Admit Card 2025: आरपीएससी ग्रेड 2 एडमिट कार्ड rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी, 7 सितंबर से एग्जाम

Santosh Kumar | September 4, 2025 | 05:22 PM IST | 2 mins read

आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी।

आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 7 से 12 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 7 से 12 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने वरिष्ठ अध्यापक (ग्रेड 2) भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड आज, 4 सितंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 7 से 12 सितंबर 2025 तक राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती अभियान के तहत आयोग 2,129 वरिष्ठ अध्यापक पदों पर भर्ती करेगा। परीक्षा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू और पंजाबी विषयों के लिए आयोजित की जा रही है।

RPSC Grade 2 Admit Card 2025: एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी

इसमें हिंदी के लिए 288, अंग्रेजी के लिए 327, गणित के लिए 694, विज्ञान के लिए 350, सामाजिक विज्ञान के लिए 88, संस्कृत के लिए 309, पंजाबी के लिए 64 और उर्दू के लिए 9 पद शामिल हैं। एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी की जा चुकी है।

आरपीएससी भर्ती 2025 परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 शामिल होंगे। पेपर 1 में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और कुल 200 अंक होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काटे जाएंगे।

Also readRajasthan: राजस्थान कोचिंग सेंटर विधेयक पारित, नियम उल्लंघन पर 50 हजार से 2 लाख रुपए तक जुर्माना

RPSC Grade 2 Admit Card 2025: एडमिट कार्ड कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आरपीएससी ग्रेड 2 एडमिट कार्ड 2025 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • आरपीएससी ग्रेड 2 एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक लॉगिन विवरण और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अपना प्रवेश पत्र खोलने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
  • सभी विवरण जांचें, पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की स्पष्ट मुद्रित प्रति, एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट) और एक हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो लाना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications