Trusted Source Image

RPSC Deputy Commandant Answer Key 2026: आरपीएससी डिप्टी कमांडेंट आंसर की जारी, 14 जनवरी से दर्ज करें आपत्तियां

Abhay Pratap Singh | January 13, 2026 | 07:42 AM IST | 2 mins read

आरपीएससी डिप्टी कमांडेंट मॉडल आंसर की 2026 पर आपत्तियां उठाने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

आरपीएससी डिप्टी कमांडेंट 2025 परीक्षा 11 जनवरी, 2026 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरपीएससी डिप्टी कमांडेंट 2025 परीक्षा 11 जनवरी, 2026 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने डिप्टी कमांडेंट (होमगार्ड विभाग) परीक्षा 2025 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आरपीएससी डिप्टी कमांडेंट आंसर की 2026 पर उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भुगतान के साथ 14 जनवरी से ऑनलाइन माध्यम में आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा।

आरपीएससी डिप्टी कमांडेंट उत्तर कुंजी 2026 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर पीडीएफ प्रारूप में जारी की गई है। आयोग ने सामान्य अध्ययन (GK) एवं सामान्य विज्ञान (GS) पेपर का प्रश्न पत्र भी जारी कर दिया है। आरपीएससी डिप्टी कमांडेंट 2025 परीक्षा 11 जनवरी, 2026 को आयोजित की गई थी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “यदि किसी अभ्यर्थी को मॉडल उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो तो शुल्क के साथ 14 जनवरी से 16 जनवरी को रात 12:00 बजे तक प्रमाणित दस्तावेजों के साथ चुनौतियां दर्ज करा सकते हैं। आयोग द्वारा प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपये (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है।”

Also readRPSC APO 2024: आरपीएससी एपीओ मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के लिए 12 जनवरी से करें आवेदन, प्रक्रिया जानें

आयोग ने कहा कि, परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज कराता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। शुल्क के बिना या ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां केवल एक बार ही दर्ज करा सकते हैं।

आरपीएससी डिप्टी कमांडेंट मॉडल आंसर की 2026 पर आपत्ति दर्ज कराने में किसी भी प्रकार की तकनीकि कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से या फोन नंबर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस जांच सकते हैं।

RPSC Deputy Commandant Model Answer Key 2026: डाउनलोड करें

अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके उपलब्ध लिंक की सहायता से आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘न्यूज एंड इवेंट’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • ‘डिप्टी कमांडेंट मॉडल आंसर की’ लिंक पर क्लिक करें।
  • मॉडल उत्तर कुंजी जांचें और संभावित अंकों की गणना करें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications