REET Cut Off 2025: रीट कटऑफ लेवल 1, 2 के लिए कैटेगरी-वाइज जारी; क्वालीफाइंग मार्क्स, निर्धारण कारक जानें

रीट लेवल 1 परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के लिए और रीट लेवल 2 परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए है।

रीट 2024 रिजल्ट लिंक rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 8, 2025 | 06:46 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE या BSER) ने आज यानी 8 मई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (REET 2025) रिजल्ट के साथ रीट परीक्षा के लिए कटऑफ अंक घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर स्कोरकार्ड और श्रेणी-वार कट ऑफ अंक की जांच कर सकते हैं।

रीट कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही दस्तावेज सत्यापन चरण में शामिल होने के लिए पात्र हैं। रीट 2025 परीक्षा के लिए कट ऑफ अंक पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग जारी किए गए हैं। रीट 2025 लेवल-1 और रीट 2025 लेवल-2 परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित की गई थी।

REET Cut Off Marks 2025: रीट कटऑफ अंक

नीचे दी गई सारणी में कैटेगरी-वाइज रीट कटऑफ अंकों की जांच कर सकते हैं:

कैटेगरी न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत
नॉन-टीएसपी टीएसपी
सामान्य 60 60
एससी 55 36
एसटी/ओबीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस 55
विधवाएं/पूर्व सैनिक 50
दिव्यांक 40
सहरिया समुदाय के व्यक्ति 36

Also read REET 2024-25 Result (Out) Live: रीट रिजल्ट 2025 जारी, 50.77% पास, कटऑफ, लेवल 1, 2 स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक

आरबीएसई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रीट लेवल 1 2024 परीक्षा में 62.33% अभ्यर्थी तथा रीट लेवल 2 2024 परीक्षा में 44.69% कैंडिडेट उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, दोनों लेवल (लेवल-1 व लेवल-2) में 50.77% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस साल, 14.29 लाख से अधिक उम्मीदवार रीट 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

REET Qualifying Marks 2025: योग्यता अंक

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रीट परीक्षा में सफल होने के लिए 150 में से कम से कम 90 अंक प्राप्त करने होंगे। रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार उत्तीर्ण अंकों में छूट दी जाती है।

Factors Affecting REET Cut Off 2025: रीट कटऑफ निर्धारक कारक

REET कट ऑफ 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। रीट कट ऑफ अंक को कई कारक प्रभावित करते हैं, जिनकी जांच यहां कर सकते हैं:

  • परीक्षा में शामिल कुल अभ्यर्थियों की संख्या।
  • उम्मीदवारों की श्रेणी।
  • अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए विषय।
  • परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]