राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में कुल 21 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें 12वीं कक्षा के 11 लाख से अधिक और 10वीं के 10,16,963 विद्यार्थी शामिल थे।
Saurabh Pandey | May 4, 2025 | 04:04 PM IST
नई दिल्ली : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। आरबीएसई सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया है कि बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा कर लिया है और रिजल्ट जारी करने की तैयारियां की जा रही हैं। बोर्ड की तरफ से जल्द ही इस बारे में नोटिफिकेशन जारी करके सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी।
आरबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार आरबीएसई 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय का परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है।
पिछले वर्ष राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93.03% रहा था, जबकि कक्षा 12वीं के रिजल्ट में आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88%, साइंस स्ट्रीम में 97.73% और कॉमर्स स्ट्रीम में 98.95% छात्र पास हुए थे।
आरबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 अंक और थ्योरी परीक्षा में प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर 30% अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अलावा छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत नंबर हासिल करने होंगे।
इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में कुल 21 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें 12वीं कक्षा के 11 लाख से अधिक और 10वीं के 10,16,963 विद्यार्थी शामिल थे।
Also read MSBSHSE HSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल hscresult.mahahsscboard.in पर होगा जारी
पिछले वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे 29 मई को घोषित किए थे, जिसमें कुल 93.03 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। वहीं इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे 20 मई को घोषित किए थे।