MSBSHSE HSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल hscresult.mahahsscboard.in पर होगा जारी

इस वर्ष महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 8,10,348 लड़के, 6,94,652 लड़कियां और 37 ट्रांसजेंडर शामिल थे।

महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 4, 2025 | 02:29 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) कल यानी 5 मई को दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। MSBSHSE HSC रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी उसे आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, hscresult.mahahsscboard.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए results.digilocker.gov.in पर जाना होगा।

एचएससी बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नंबर और मां के नाम जैसे क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

Maharashtra HSC Result 2025: डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट

डिजिलॉकर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, महाराष्ट्र कक्षा 12वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यार्थी DigiLocker रिजल्ट पोर्टल https://results.digilocker.gov.in पर अपने परिणाम देख सकेंगे।

Maharashtra HSC Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hscresult.mahahsscboard.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब छात्र का रोल नंबर, माता का नाम दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट करने के लिए व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका एचएससी परिणाम 2025 ऑनलाइन स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।
  • महाराष्ट्र एचएससी परिणाम का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लें।

Also read OFSS Bihar 11th Admission: बिहार ओएफएसएस 11वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, 8 मई तक करें आवेदन

Maharashtra HSC Result 2025: स्ट्रीमवाइज पास प्रतिशत

पिछले वर्ष 2024 में महाराष्ट्र एचएससी साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 97.82 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 85.88 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 92.18 प्रतिशत और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए 87.75 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications