इस वर्ष महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 8,10,348 लड़के, 6,94,652 लड़कियां और 37 ट्रांसजेंडर शामिल थे।
Saurabh Pandey | May 4, 2025 | 02:29 PM IST
नई दिल्ली : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) कल यानी 5 मई को दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। MSBSHSE HSC रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी उसे आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, hscresult.mahahsscboard.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए results.digilocker.gov.in पर जाना होगा।
एचएससी बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नंबर और मां के नाम जैसे क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
डिजिलॉकर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, महाराष्ट्र कक्षा 12वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यार्थी DigiLocker रिजल्ट पोर्टल https://results.digilocker.gov.in पर अपने परिणाम देख सकेंगे।
पिछले वर्ष 2024 में महाराष्ट्र एचएससी साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 97.82 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 85.88 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 92.18 प्रतिशत और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए 87.75 प्रतिशत दर्ज किया गया था।