आरबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है।
Abhay Pratap Singh | May 19, 2025 | 02:38 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से अगले सप्ताह तक राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 के नतीजे जारी किए जाएंगे। आधिकारिक घोषणा के बाद परीक्षा में शामिल हुए छात्र आरबीएसई की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
आरबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है। राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आरबीएसई ने अभी तक राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पिछले साल यानी 2024 में आरबीएसई कक्षा 10 का परिणाम 29 मई, 2024 को तथा आरबीएसई कक्षा 12 का परिणाम 20 मई, 2024 को घोषित किया गया था। पिछले आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष राजस्थान बोर्ड क्लास 10th, 12th एग्जाम रिजल्ट 2025 की घोषणा 30 मई तक या उससे पहले की जा सकती है।
Also readHBSE 10th Topper 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं परिणाम में चार छात्रों ने किया टॉप, सभी को मिले 497 अंक
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा। इस दौरान, बोर्ड द्वारा टॉपर्स के नाम और उनके अंक भी साझा किए जाएंगे। इस वर्ष, आरबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक तथा कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गईं।
आरबीएसई 2024 आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल 93.03% स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए, जिनमें लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.64% तथा लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% था। वहीं, कक्षा 12वीं परीक्षा में कला स्ट्रीम के 96.88%, विज्ञान के 97.73% और वाणिज्य के 98.95% छात्र सफल हुए थे।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 10th, 12th डाउनलोड कर सकते हैं: