RBSE 5, 8 Re-Exam Datesheet 2024: राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं री-एग्जाम डेटशीट जारी,देखें पूरा कार्यक्रम

आरबीएसई कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शाला प्रमुख, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी, बीआरसी, डीपीसी के लॉगिन पोर्टल पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं री-एग्जाम डेटशीट जारी हो गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं री-एग्जाम डेटशीट जारी हो गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | June 1, 2024 | 06:44 PM IST

नई दिल्ली : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की तरफ से कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा के लिए टाइम टेबल 2024 जारी किया गया है। इससे पहले बोर्ड की तरफ से सभी सरकारी, प्राइवेट, अनुदान प्राप्त शालाओं एवं मदरसों के 5वीं और 8वीं का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। इन परीक्षाओं में न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक प्राप्त नहीं करने वाले एवं मुख्य परीक्षा में गैर हाजिर रहने वाले परीक्षार्थियों को पुन: परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है।

राज्य शिक्षा केंद्र, राजस्थान की तरफ से 5वीं और 8वीं के लिए जारी पुन: परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 3 जून से शुरू होंगी और 8 जून को समाप्त होंगी। आरबीएसई कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शाला प्रमुख, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी, बीआरसी, डीपीसी के लॉगिन पोर्टल पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र केवल जन शिक्षा केंद्र स्तर पर होंगे। अगर किसी जिले के परीक्षा केंद्र पर 500 से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे, तो उस स्थिति में राज्य शिक्षा केंद्र की अनुमति के बाद दूसरी परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है।

RBSE 5th Datesheet 2024: राजस्थान बोर्ड 5वीं डेटशीट

तारीख

दिन

विषय

03 जून 2024

सोमवार

हिंदी - (एससीईआरटी

हिंदी) - (एनसीईआरटी)

अंग्रेजी - (एससीईआरटी)

अंग्रेजी - (एनसीईआरटी)

उर्दू

मराठी

04 जून 2024

मंगलवार

गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधित के लिए)

05 जून 2024

बुधवार

अंग्रेजी - (एससीईआरटी)

अंग्रेजी - (एनसीईआरटी)

(हिंदी, ऊर्दू, मराठी के लिए)

हिंदी - (एससीईआरटी)

हिंदी - (एनसीईआरटी)

(जिनकी पहली भाषा अंग्रेजी हैं)

06 जून 2024

गुरुवार

पर्यावरण अध्ययन

07 जून 2024

शुक्रवार

अतिरिक्त भाषा-

हिंदी

संस्कृत

उर्दू

पंजाबी

(उर्दू एवं मराठी के लिए)


RBSE 8th Datesheet 2024: राजस्थान बोर्ड 8वीं डेटशीट

तारीख

दिन

परीक्षा

03 जून 2024

सोमवार

प्रथम भाषा -

हिंदी - (एससीईआरटी

हिंदी) - (एनसीईआरटी)

अंग्रेजी - (एससीईआरटी)

अंग्रेजी - (एनसीईआरटी)

उर्दू

मराठी

04 जून 2024

मंगलवार

गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधित के लिए)

05 जून 2024

बुधवार

अंग्रेजी - (एससीईआरटी)

अंग्रेजी - (एनसीईआरटी)

(हिंदी, ऊर्दू, मराठी के लिए)

हिंदी - (एससीईआरटी)

हिंदी - (एनसीईआरटी)

(जिनकी पहली भाषा अंग्रेजी हैं)

06 जून 2024

गुरुवार

विज्ञान

07 जून 2024

शुक्रवार

संस्कृत - (एससीईआरटी)

संस्कृत - (एनसीईआरटी)

हिंदी

उर्दू

मराठी

उड़िया

पंंजाबी

गुजराती

08 जून 2024

शनिवार

सामाजिक विज्ञान

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications