RBSE Supplementary Exams 2025: आरबीएसई 10वीं-12वीं पूरक परीक्षा की डेटशीट जारी, 6 अगस्त से एक शिफ्ट में एग्जाम

Santosh Kumar | July 22, 2025 | 03:18 PM IST | 3 mins read

जारी अधिसूचना में आरबीएसई ने कहा है कि परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अलावा कहीं और अपना नाम व रोल नंबर न लिखें।

आरबीएसई पूरक परीक्षा की विस्तृत डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
आरबीएसई पूरक परीक्षा की विस्तृत डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 6 से 8 अगस्त 2025 तक एक ही पाली में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे। विस्तृत डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

आरबीएसई ने कहा है कि परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अलावा कहीं और अपना नाम व रोल नंबर न लिखें। परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र पर निर्धारित स्थान पर अपना अनुक्रमांक लिखना अनिवार्य है। प्रश्नपत्र हल करने के बाद उत्तर पुस्तिका के अंतिम पृष्ठ पर "समाप्त" शब्द लिखें तथा शेष रिक्त पृष्ठों को तिरछी रेखा से काट दें।

RBSE Supplementary Exams 2025: आरबीएसई 12वीं की डेटशीट

उच्च माध्यमिक, व्यावसायिक, वरिष्ठ उपाध्याय और विशेष योग्यजन (CWSN) परीक्षाओं का टाइम टेबल नीचे दी गई तालिका में दिया गया है-

एग्जाम डेट

विषय (कोड)

6 अगस्त, 2025

हिन्दी अनिवार्य (01), अंग्रेजी अनिवार्य (02), लेखाशास्त्र (30) शीघ्रलिपि अंग्रेजी (33) टंकण लिपि (हिन्दी) (34), कृषि रसायन विज्ञान (38), कृषि जीव विज्ञान (39), भौतिक विज्ञान (40), रसायन विज्ञान (41), जीव विज्ञान (42), (टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 9:00 बजे से प्रारम्भ किया जाये।)

7 अगस्त, 2025

कम्प्यूटर विज्ञान (03), इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस (04), लोक प्रशासन (06), अर्थशास्त्र (10), राजनीति विज्ञान (11), संस्कृत साहित्य (12), इतिहास (13), भूगोल (14), गणित (15), कंठसंगीत (16), चित्रकला (17), गृह विज्ञान (18), मनोविज्ञान (19), अंग्रेजी साहित्य (20), हिन्दी साहित्य (21), उर्दू साहित्य (22), सिन्धी साहित्य (23), गुजराती साहित्य (24), पंजाबी साहित्य (25), राजस्थानी साहित्य (26), फारसी (27), प्राकृत भाषा (28), समाज शास्त्र (29), व्यवसाय अध्ययन (31), शीघ्रलिपि-हिन्दी (32), टंकण लिपि (अंग्रेजी) (35), भूविज्ञान (43), नृत्य कत्थक (59), शारीरिक शिक्षा (60), पर्यावरण विज्ञान (61), वाद्य संगीत [तबला (63), पखावज (64), सितार (65), सरोद (66), वाईलिन (67), दिलरुबा (68), बांसुरी (69), गिटार (70)] सामान्य विज्ञान (56), कृषि विज्ञान (84), दर्शनशास्त्र (85), (टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ किया जाये।)

8 अगस्त, 2025

ऑटोमोटिव (101)/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102) / स्वास्थ्य देखभाल (103) / सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं (IT & ITes) (104) / फुटकर बिकी (105) / ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी (ट्रेवल एण्ड ट्यूरिज्म) (106) / अपैरल मेड-अप्स एण्ड होम फर्नीशिंग (108) / इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड हार्डवेयर (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स) (109)/कृषि (सूक्ष्म सिचाई प्रणाली) (110) / प्लम्बर (111) / टेलिकॉम (112) ऋग्वेद (44) / शुक्ल यजुर्वेद (45) / कृष्ण यजुर्वेद (46) / सामवेद (47) / अथर्ववेद (48) / न्याय दर्शन (49)/वेदान्त दर्शन (50) / मीमांसा दर्शन (51) / जैन दर्शन (52) / निम्बार्क दर्शन (53) / वल्लभ दर्शन (54) / सामान्य दर्शन (55) / रामानन्द दर्शन (57) / व्याकरण शास्त्र (86) / साहित्य शास्त्र (87) / पुराणेतिहास (88) / धर्मशास्त्र (89) / ज्योतिष शास्त्र (90) / सामुद्रिक शास्त्र (91) / वास्तुविज्ञान (92) / पौरोहित्य शास्त्र (93), संस्कृत वाङ्मय (94)

Also readWBCHSE Exams: बंगाल में 12वीं कक्षा के लिए होगी सेमेस्टर परीक्षा, डेट घोषित, एडमिट कार्ड ऑनलाइन होंगे जारी

RBSE Compartment Exams 2025: आरबीएसई 10वीं की डेटशीट

माध्यमिक व माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका व विशेष योग्यजन (CWSN) परीक्षाओं का टाइम टेबल नीचे दी गई तालिका में दिया गया है-

एग्जाम डेट

विषय (कोड)

6 अगस्त, 2025

अंग्रेजी अनिवार्य (02 / 122)

7 अगस्त, 2025

हिन्दी अनिवार्य (01 / 121), विज्ञान (07 / 123), सामाजिक विज्ञान (08 / 124), गणित (09 / 125), तृतीय भाषा– संस्कृत (71), उर्दू (72), गुजराती (73), सिन्धी (74), पंजाबी (75), संस्कृत प्रथम प्रश्न पत्र (95 / 1)

8 अगस्त, 2025

ऑटोमोटिव (101) / सौन्दर्य एवं स्वास्थ्य (102) / स्वास्थ्य देखभाल (103) / सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं (IT & ITes) (104), फूटकर बिक्री (105) / टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी (106) / निजी सुरक्षा (107) / अपैरल मेड–अप्स एण्ड होम फर्निशिंग (108) / इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (109) / कृषि (110) / प्लम्बर (111) / टेलीकॉम (112) / बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एवं इन्श्योरेंस (113) / कन्स्ट्रक्शन (114) / फूड प्रोसेसिंग (115) / संस्कृत द्वितीय प्रश्न पत्र (95 / 2)

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications