Rajasthan School Building Collapse: राहुल गांधी ने की मामले की जांच एवं दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

Santosh Kumar | July 26, 2025 | 12:50 PM IST | 2 mins read

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "जो सरकार शिकायतें मिलने के बावजूद स्कूलों की छतों की मरम्मत नहीं करवा सकती, वह 'विकसित भारत' के सपने दिखाती है।"

राजस्थान में स्कूल की इमारत ढहने से हुई दुर्घटना में सात बच्चों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। (इमेज-एक्स/@RahulGandhi)
राजस्थान में स्कूल की इमारत ढहने से हुई दुर्घटना में सात बच्चों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। (इमेज-एक्स/@RahulGandhi)

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से हु‍ई सात बच्चों की मौत को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और राहुल गांधी ने मामले की जांच किए जाने एवं दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुई। बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे तभी छठी और सातवीं कक्षा की छत गिरने से इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें लगभग 35 बच्चे दब गए। इस हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए।

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की जान चले जाना ‘‘बेहद पीड़ादायक और शर्मनाक’’ घटना है।

उन्होंने कहा, "जो सरकार शिकायतें मिलने के बावजूद स्कूलों की छतों की मरम्मत नहीं करवा सकती, वह 'विकसित भारत' के बड़े-बड़े सपने दिखाती है।" खरगे ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पिछले दिन की एक खबर का जिक्र किया।

भाजपा ने देश का बेड़ा गर्क किया: खरगे

खरगे ने लिखा, "दिल्ली के एमसीडी स्कूल में इतना पानी भर गया कि शिक्षकों को खुद नर्सरी के बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा। इसके अलावा जोधपुर में एक स्कूल की इमारत इतनी जर्जर हो गई है कि बच्चे पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं।"

खरगे ने कहा, ‘‘विकास की लंबी-चौड़ी डींगें हांकने वाली भाजपा ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है। पुल गिरना, रेल दुर्घटना, उद्घाटन के बाद महान विभूतियों की प्रतिमाओं का खंडित हो जाना, ये सब आम बात हो गई हैं।’’

Also readRajasthan News: पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू ने स्कूल की इमारत ढहने की घटना में छात्रों की मौत पर जताया दुख

राहुल गांधी ने भी भाजपा पर निशाना साधा

राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत और कई अन्य का घायल होना बेहद दुखद और चिंताजनक है।’’

गांधी ने कहा, ‘‘जर्जर विद्यालयों की शिकायतों को सरकार ने अनदेखा किया जिसके कारण इन मासूमों की जान चली गई। इनमें से अधिकांश बच्चे बहुजन समाज के थे। क्या भाजपा सरकार के लिए उनकी जान की कोई कीमत नहीं है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।’’ प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि मामले की तत्काल जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications