RSSB VDO Exam City Slip 2025: राजस्थान वीडीओ एग्जाम सिटी स्लिप sso.rajasthan.gov.in पर जारी, एडमिट कार्ड जल्द

Santosh Kumar | October 28, 2025 | 05:57 PM IST | 1 min read

आरएसएसबी वीडीओ सिटी स्लिप 2025 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पद का नाम, विज्ञापन संख्या और परीक्षा शहर का विवरण शामिल है।

उम्मीदवार एसएसओ आईडी या आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवार एसएसओ आईडी या आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आरएसएसबी वीडीओ सिटी स्लिप 2025 देख सकते हैं। उम्मीदवार अपनी एसएसओ आईडी या आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

आरएसएसबी वीडीओ सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पद का नाम, विज्ञापन संख्या और परीक्षा शहर का विवरण शामिल है। इसमें परीक्षा केंद्र का पता शामिल नहीं है, वह एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगा।

RSSB VDO Admit Card 2025: एडमिट कार्ड 30 अक्टूबर को

आरएसएसबी वीडीओ एडमिट कार्ड 30 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। आरएसएसबी वीडीओ परीक्षा 2 नवंबर को निर्धारित है। यह राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन (ओएमआर-आधारित) आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में 850 रिक्त पदों को भरना है। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपना आधिकारिक आरएसएसबी वीडीओ एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा।

Also readRSSB Surveyor and Mine Foreman 2024: दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित कैंडिडेट के लिए अंतिम अवसर, शेड्यूल जानें

RSSB VDO Exam City Slip 2025: सिटी स्लिप कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आरएसएसबी वीडीओ एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं-

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • एसएसओ आईडी या आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से आईडी लॉग इन करें।
  • आरएसएसबी वीडीओ एग्जाम सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना आवंटित परीक्षा शहर देखने के लिए विवरण सबमिट करें।
  • संदर्भ और भविष्य में उपयोग के लिए सिटी स्लिप डाउनलोड करें।

आरएसएसबी वीडीओ 2025 भर्ती परीक्षा 2 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से केवल एक घंटा पहले ही दिया जाएगा। दिशानिर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications