RPSC Senior Teacher Answer Key 2025: आरपीएससी सीनियर टीचर मॉडल आंसर की जारी, 29 अक्टूबर से दर्ज कराएं चुनौती

Abhay Pratap Singh | October 28, 2025 | 04:25 PM IST | 2 mins read

राजस्थान सीनियर टीचर प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

आरपीएससी सीनियर टीचर आंसर की 2025 पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरपीएससी सीनियर टीचर आंसर की 2025 पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 28 अक्टूबर को सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तर कुंजी सामान्य ज्ञान (समूह-ए), सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान (समूह-बी) और हिंदी विषयों के लिए जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान सीनियर टीचर प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के साथ आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है। आवेदक 29 से 31 अक्टूबर, 2025 तक अपने सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्ति शुल्क प्रति प्रश्न 100 रुपए है। आरपीएससी सीनियर टीचर परीक्षा 7 और 8 सितंबर को आयोजित की गई थी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति केवल तभी स्वीकार की जाएगी जब उसके समर्थन में प्रामाणिक (Standard, Authentic) पुस्तकों का साक्ष्य संलग्न हो। यदि आपत्ति के साथ आवश्यक और जरूरी प्रमाण संलग्न नहीं किया जाता है, तो उस आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।”

Also readRPSC RAS Final Result: आरपीएससी आरएएस अंतिम परिणाम इंटरव्यू के बाद जारी, योग्य उम्मीदवारों की सूची जांचें

आयोग ने कहा, अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियां केवल एक बार ही स्वीकार की जाएगी। किसी अन्य माध्यम से भेजी गई चुनौतियां स्वीकार नहीं की जाएगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 29.10.2025 से 31.10.2025 को रात 12:00 तक उपलब्ध रहेगा।

चुनौती दर्ज कराने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल अथवा हेल्पलाइन नंबर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आरपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

RPSC Senior Teacher Answer Key 2025 Link: डाउनलोड करें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आरपीएससी सीनियर टीचर उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं:

  1. आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर, सीनियर टीचर आंसर की 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  3. आरपीएससी सीनियर टीचर मॉडल उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  4. उत्तर कुंजी जांचें, डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications