Abhay Pratap Singh | October 28, 2025 | 04:25 PM IST | 2 mins read
राजस्थान सीनियर टीचर प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 28 अक्टूबर को सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तर कुंजी सामान्य ज्ञान (समूह-ए), सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान (समूह-बी) और हिंदी विषयों के लिए जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान सीनियर टीचर प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के साथ आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है। आवेदक 29 से 31 अक्टूबर, 2025 तक अपने सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्ति शुल्क प्रति प्रश्न 100 रुपए है। आरपीएससी सीनियर टीचर परीक्षा 7 और 8 सितंबर को आयोजित की गई थी।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति केवल तभी स्वीकार की जाएगी जब उसके समर्थन में प्रामाणिक (Standard, Authentic) पुस्तकों का साक्ष्य संलग्न हो। यदि आपत्ति के साथ आवश्यक और जरूरी प्रमाण संलग्न नहीं किया जाता है, तो उस आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।”
आयोग ने कहा, अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियां केवल एक बार ही स्वीकार की जाएगी। किसी अन्य माध्यम से भेजी गई चुनौतियां स्वीकार नहीं की जाएगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 29.10.2025 से 31.10.2025 को रात 12:00 तक उपलब्ध रहेगा।
चुनौती दर्ज कराने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल अथवा हेल्पलाइन नंबर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आरपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आरपीएससी सीनियर टीचर उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं:
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ ने व्यापक प्री-प्लेसमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रमों, मॉक इंटरव्यू, व्यक्तित्व विकास सत्रों और उद्योग संपर्क पहलों के माध्यम से इस सफलता को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Abhay Pratap Singh