Rajasthan Patwari Admit Card 2025: आरएसएसबी पटवारी एडमिट कार्ड आज; rssb.rajasthan.gov.in से कर सकेंगे डाउनलोड

Santosh Kumar | August 13, 2025 | 07:43 AM IST | 2 mins read

17 अगस्त को परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती के माध्यम से राजस्थान सरकार 3,705 पटवारी पदों पर नियुक्ति करेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस भर्ती के माध्यम से राजस्थान सरकार 3,705 पटवारी पदों पर नियुक्ति करेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड आज यानी 13 अगस्त 2025 को जारी किए जाएंगे। आरएसएसबी पटवारी भर्ती 2025 परीक्षा 17 अगस्त 2025 को राज्य भर में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं

इस भर्ती के माध्यम से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 3,705 पटवारी पदों पर भर्ती करेगा, जिसके लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। राजस्थान आरएसएसबी पटवारी भर्ती 2025 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

Rajasthan Patwari Admit Card 2025: एग्जाम पैटर्न

परीक्षा में सामान्य ज्ञान, राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति, गणित, तर्कशक्ति और बेसिक कंप्यूटर जैसे विषय शामिल होंगे। परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन प्रणाली होगी।

आरएसएसबी पटवारी भर्ती चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और अंतिम मेरिट सूची शामिल है। बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से पहले सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

Also readRSSB Patwari Admit Card 2025 Live: राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड आज होगा जारी, परीक्षा 17 अगस्त को दो पाली में

RSSB Patwari Admit Card 2025: केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचें

अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी और एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस) लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा।

परीक्षा केंद्र में घड़ी पहनना प्रतिबंधित है। नीले पारदर्शी बॉल पेन के अलावा, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, कैलकुलेटर, किताबें, नोटबुक, मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार आदि जैसी कोई भी वस्तु केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications