Rajasthan News: आरएएस मेंस स्थगन की मांग को लेकर भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी, जानें अभ्यर्थियों की 4 मांगें
Santosh Kumar | June 9, 2025 | 05:39 PM IST | 2 mins read
आरएएस मेन्स 2024 की परीक्षा 17 और 18 जून को होनी है। छात्रों का कहना है कि अगर परीक्षा स्थगित नहीं हुई तो वे परीक्षा का बहिष्कार करेंगे।
नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना आज 9 जून को भी जारी रहा। अभ्यर्थी चौथे दिन भी राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर भूख हड़ताल पर बैठे रहे। अब तक कुल 7 विद्यार्थी भूख हड़ताल पर हैं, जिनमें से 3 की 8 जून को तबीयत बिगड़ गई। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर परीक्षा तिथि स्थगित करने की मांग की है।
अभ्यर्थी सिर्फ परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि आरपीएससी से वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करने की भी मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में परीक्षाएं समय पर हो सकें और असमंजस की स्थिति से बचा जा सके।
आरएएस मेन्स 2024 की परीक्षा 17 और 18 जून को होनी है। लेकिन छात्रों का कहना है कि अगर परीक्षा की तारीख नहीं बदली गई तो वे परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। ऐसे में आरपीएससी और राज्य सरकार के लिए बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।
RPSC RAS Protest: अभ्यर्थियों को सीट प्रभावित होने की चिंता
अभ्यर्थियों का तर्क है कि पिछली आरएएस परीक्षा का अंतिम परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ और कई छात्र ऐसे हैं जो उस परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं और इस बार फिर से परीक्षा देने जा रहे हैं। इससे दोहरे चयन की संभावना है।
इससे कई अन्य पात्र अभ्यर्थियों की सीटें प्रभावित हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, मंत्री प्रेमचंद बैरवा और करीब 40 विधायकों ने छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
Also read RULET 2025 Answer Key: राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट आंसर की admissions.univraj.org पर जारी
RPSC RAS Mains 2024 Exam: अभ्यर्थियों की 4 प्रमुख मांगें
अभ्यर्थी परीक्षा प्रणाली में सुधार की मांग पर आयोग के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उनकी 4 मुख्य मांगें हैं-
- आरएएस 2023 भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाए, उसके बाद मेंस 2024 आयोजित की जाए।
- आरएएस 2023 भर्ती के अभ्यर्थियों को उनकी मेंस की उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जाएं।
- भारतीय सेना के जवानों और सीमावर्ती क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के हित में 2024 मुख्य परीक्षा स्थगित की जाए।
- आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए आरपीएससी द्वारा व्यवस्थित वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाए।
बता दें कि आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में 21,539 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया। आरपीएससी आरएएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की गई और परिणाम 20 फरवरी, 2025 को जारी हुए।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया