REET Exam Analysis 2025: रीट लेवल 1, 2 शिफ्टवाइज एनालिसिस, आसान से कठिनाई स्तर जानें

राजस्थान में शिक्षकों पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रीट एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। यह प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए उम्मीदवारों के ज्ञान और शिक्षण योग्यता का आंकलन करती है।

आरबीएसई आने वाले हफ्तों में रीट परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी और परिणाम जारी करेगा। (सोशल मीडिया)
आरबीएसई आने वाले हफ्तों में रीट परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी और परिणाम जारी करेगा। (सोशल मीडिया)

Saurabh Pandey | February 27, 2025 | 08:14 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 आज यानी 27 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी। रीट परीक्षा दो दिनों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें लेवल 1 और लेवल 2 के पेपर 27 और 28 फरवरी, 2025 को निर्धारित हैं।

राजस्थान में शिक्षकों पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रीट एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। यह प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए उम्मीदवारों के ज्ञान और शिक्षण योग्यता का आंकलन करती है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है- पहली पाली सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक।

REET 2025: लेवल 1 परीक्षा एनालिसिस

रीट लेवल 1 परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र और गणित का पेपर मध्यम से कठिन स्तर का था, जबकि भाषा I (अनिवार्य) ,भाषा II (अनिवार्य) पेपर मध्यम स्तर का और पर्यावरण अध्ययन का पेपर मध्यम से आसान स्तर का था।

REET 2025: लेवल 2 परीक्षा एनालिसिस

रीट लेवल 2 परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र , भाषा I (अनिवार्य) , भाषा II (अनिवार्य) का पेपर मध्यम प्रकार का था, जबकि गणित का पेपर मध्यम से कठिन स्तर का था। ओवरआॉल बात करें तो पेपर मध्यम से कठिन स्तर का था।

Also read CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी डेटशीट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जारी, 13 मार्च से 1 अप्रैल तक होगी परीक्षा

REET 2025: रीट परीक्षा के आंकड़े

रीट 2025 परीक्षा के पहले दिन, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) ने पहली पाली के लिए 4,61,321 उम्मीदवारों और दूसरी पाली के लिए 5,41,599 उम्मीदवारों को पंजीकृत किया गया।

REET Exam 2024-25 Live: रीट आंसर की जल्द

रीट उत्तर कुंजी 2025 जल्द ही जारी की जाएगी। परीक्षा के 15 से 20 दिनों के भीतर आधिकारिक कुंजी जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, अनौपचारिक उत्तर कुंजी जल्द ही विभिन्न कोचिंग केंद्रों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications