Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पंजीकरण विंडो जल्द होगी बंद, आवेदन करें

राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए कुल रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 10,000 कर दी गई है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 मई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 मई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 14, 2025 | 06:47 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से जल्द ही विज्ञापन संख्या 07/2025 और विज्ञापन संख्या 08/2025 के तहत कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर दी जाएगी। पात्र उम्मीदवार 17 मई, 2025 तक recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए कुल रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 10,000 कर दी गई है। हाल ही में कांस्टेबल के 383 पदों पर बढ़ोतरी की घोषणा के साथ संक्षिप्ति विज्ञप्ति जारी की गई थी। इससे पहले, कांस्टेबल के कुल 9617 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए तथा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदक 300 रुपए शुल्क का भुगतान करके 18 मई से 20 मई तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

Also readBihar Police Result 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 21391 चयनित उम्मीदवारों के लिए जारी, डाउनलोड करें

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया 2025 में रिटेन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, डीवी और मेडिकल एग्जाम को शामिल किया गया है। फिजिकल टेस्ट में पुरुष कैंडिडेट को 25 मिनट में तथा महिला कैंडिडेट को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। मेल कैंडिडेट की ऊंचाई 168 सेमी तथा फीमेल कैंडिडेट की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए।

कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू की गई है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और कांस्टेबल ड्राइवर के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष तथा अन्य पदों के लिए 23 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 से की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: कैसे आवेदन करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कांस्टेबल रजिस्ट्रेशन 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें, फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications