Pashu Parichar Result: आरएसएसबी द्वारा पशु परिचर रिजल्ट 2025 के साथ ही कटऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे।
Abhay Pratap Singh | April 3, 2025 | 09:22 AM IST
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से आज यानी 3 अप्रैल को पशु परिचर (परिचारक) भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया जाएगा। बोर्ड की घोषणा के बाद परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
पशु परिचर 2025 परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। आरएसएसबी द्वारा रिजल्ट के साथ ही कटऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे। प्रत्येक श्रेणी (सामान्य श्रेणी/ ओबीसी/ एससी/ एसटी) के लिए कटऑफ अंक अलग-अलग होंगे। राजस्थान एनिमल अटेंडेंट रिजल्ट में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा।
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से पशु परिचर भर्ती के तहत कुल 6,433 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 5713 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 720 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं। राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा 1, 2, और 3 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी।
राजस्थान पशु परिचर मेरिट लिस्ट 2025 पीडीएफ राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी। राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा में 6 चरणों में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 10,52,566 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
RSMSSB एनिमल अटेंडेंट मेरिट लिस्ट में योग्य उम्मीदवारों के नाम, अभिभावक का नाम, फोटो व हस्ताक्षर, पंजीकरण संख्या, वर्ग, कटऑफ मार्क्स, श्रेणीवार योग्यता अंक, कुल अंक, अंक प्राप्त और योग्यता स्थिति की जांच कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके पशु परिचर भर्ती परीक्षा मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं: