RSOS 10th, 12th Result 2024: राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं स्ट्रीम-2 और पूरक परीक्षा परिणाम कल होगा जारी

राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं स्ट्रीम-2 और सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम कल दोपहर 12 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा घोषित किया जाएगा।

राजस्थान ओपन स्कूल परिणाम आधिकारिक पोर्टल rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
राजस्थान ओपन स्कूल परिणाम आधिकारिक पोर्टल rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | January 20, 2025 | 09:30 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (आरएसओएस) कल यानी 21 जनवरी को कक्षा 10वीं और 12वीं अक्टूबर-नवंबर 2024 की स्ट्रीम-2 और सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। राजस्थान शिक्षा विभाग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया 'X' हैंडल पर इसकी घोषणा की है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा साझा की गई पोस्ट के अनुसार, राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं स्ट्रीम-2 और सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम कल दोपहर 12 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा घोषित किया जाएगा।

RSOS 10th, 12th Result 2024: 30 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया

जारी आंकड़ों के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा में 16,317 उम्मीदवार और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 15,713 छात्र उपस्थित हुए। परिणाम आधिकारिक पोर्टल rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने मार्च-मई 2024 में आयोजित राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 10 सितंबर को घोषित कर दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परिणाम की घोषणा की।

Also readRBSE Board Time Table 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, 6 मार्च से एग्जाम, जानें शेड्यूल

RSOS 10th, 12th Result Link: डाउनलोड प्रक्रिया

छात्र नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आरएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद देख सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/resultprevious पर जाएं।
  • होम पेज पर नामांकन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा दर्ज करें।
  • राजस्थान ओपन स्कूल रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसमें अपने अंक जांचें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications