राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं स्ट्रीम-2 और सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम कल दोपहर 12 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा घोषित किया जाएगा।
Santosh Kumar | January 20, 2025 | 09:30 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (आरएसओएस) कल यानी 21 जनवरी को कक्षा 10वीं और 12वीं अक्टूबर-नवंबर 2024 की स्ट्रीम-2 और सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। राजस्थान शिक्षा विभाग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया 'X' हैंडल पर इसकी घोषणा की है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा साझा की गई पोस्ट के अनुसार, राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं स्ट्रीम-2 और सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम कल दोपहर 12 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा घोषित किया जाएगा।
जारी आंकड़ों के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा में 16,317 उम्मीदवार और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 15,713 छात्र उपस्थित हुए। परिणाम आधिकारिक पोर्टल rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने मार्च-मई 2024 में आयोजित राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 10 सितंबर को घोषित कर दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परिणाम की घोषणा की।
छात्र नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आरएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद देख सकेंगे-