Trusted Source Image

Rajasthan News: राजस्थान में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मिलेंगे विशेष स्मार्टफोन, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

Press Trust of India | November 23, 2024 | 11:00 AM IST | 1 min read

राज्य सरकार ने स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि युक्त विशेष स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को यह घोषणा की। (इमेज-X/@madandilawar)
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को यह घोषणा की। (इमेज-X/@madandilawar)

जयपुर: राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि वाले विशेष स्मार्टफोन देने का फैसला किया है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को यह घोषणा की। वे कोटा दक्षिण नगर निगम के एक वार्ड में आयोजित 'सरकार आपके द्वार, समस्या समाधान' शिविर को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की 'चाइल्ड विद स्पेशल एजुकेशन स्कीम' के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों को राजकीय विद्यालयों में पढ़ाई के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मदद से निशुल्क सहायक उपकरण दिए जाते हैं।

Rajasthan School: बैटरी ट्राइसाइकिल देगी सरकार

मंत्री ने बताया कि अब तक जिन विद्यार्थियों के पैर खराब हैं और जो चलने में असमर्थ हैं, उन्हें हाथ से चलने वाली ट्राइसाइकिलें दी जाती थीं, लेकिन इस बार उन्हें बैटरी से चलने वाली ट्राइसाइकिलें दी जाएंगी।

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि इसी प्रकार, राज्य सरकार पहली बार दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि युक्त विशेष स्मार्ट फोन निःशुल्क उपलब्ध कराएगी, ताकि उन्हें पढ़ाई में सहायता मिल सके। कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की गई।

Also readRajasthan News: राजस्थान के 20 कॉलेजों की दीवारों को भगवा रंग से रंगने का आदेश, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज

मीडिया से बात करते हुए दिलावर ने कहा कि राज्य में होने वाले उपचुनाव में भाजपा 7 विधानसभा सीटों में से कम से कम 5 पर जीत हासिल करेगी। राजस्थान उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज (23 नवंबर) होगी।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications