UPSC ESE Final Result 2024: यूपीएससी ईएसई फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, 206 उम्मीदवार क्वालीफाई

यूपीएससी ईएसई परीक्षा का लिखित भाग जून में आयोजित किया गया था, और साक्षात्कार अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किए गए थे।

यूपीएससी ईएसई फाइनल रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी ईएसई फाइनल रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | November 23, 2024 | 10:00 AM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी ईएसई फाइनल रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं। यूपीएससी ईएसई फाइनल रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया गया है। इसमें 206 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

यूपीएससी ईएसई अंतिम परिणाम 2024 के अनुसार, आयोग ने सिविल इंजीनियरिंग के 92, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 18, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 26 और ई एंड टी इंजीनियरिंग के 70 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की है।

UPSC ESE Final Result 2024: 82 अभ्यर्थियों की रिजर्व लिस्ट

यूपीएससी ईएसई परीक्षा का लिखित भाग जून में आयोजित किया गया था, और साक्षात्कार अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किए गए थे। 43 उम्मीदवारों (17 सिविल, 2 मैकेनिकल, 6 इलेक्ट्रिकल और 18 ईएंडटी) की उम्मीदवारी प्रोविजनल है।

अधिसूचना में उन अभ्यर्थियों के रोल नंबर प्रकाशित कर दिए गए हैं। आयोग ने 82 अभ्यर्थियों की आरक्षित सूची तैयार की है। नियुक्तियां नियमों और रिक्तियों के आधार पर की जाएंगी तथा पद रैंक और पसंदीदा सेवाओं के अनुसार दिए जाएंगे।

Also readUPSC CMS Final Result 2024: यूपीएससी सीएमसी फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

UPSC ESE Result 2024: टॉपर्स के नाम

यूपीएससी ईएसई 2024 सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा में रोहित धोंगड़े ने टॉप किया है। मुनीश कुमार ने मैकेनिकल और राजन कुमार ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में टॉप किया है। हिमांशु थपलियाल ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम इंजीनियरिंग में टॉप किया है।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस भर्ती अभियान के तहत 251 रिक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की। सिविल इंजीनियरिंग के लिए शीर्ष 10 उम्मीदवारों की सूची नीचे दी गई तालिका में दी गई है-

रैंक

रोल नंबर

नाम

1

0804488

रोहित धोंडे

2

0801397

हार्षित पांडे

3

0900271

लक्ष्मिकांत

4

0301147

डी माधनकुमार

5

2600161

अमन प्रताप सिंह

6

0805587

संचित गोयल

7

0802266

सुनील सीरवी

8

0803137

रोहित कुमार

9

1100856

अंकित मीना

10

1001182

बडुगु राजेश

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications