Rajasthan News: राजस्थान में भर्ती परीक्षा में नकल कर चयनित हुए 4 कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार, एसओजी ने दी जानकारी

Press Trust of India | December 8, 2025 | 11:20 AM IST | 1 min read

अभ्यर्थियों से लाखों रुपये का सौदा किया गया था। सरगना ने नकल करवाने के लिए स्पेन से 90,000 रुपये का स्पाई कैमरा मंगाया था।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने परीक्षा में ‘हाइटेक’ उपकरणों का इस्तेमाल कर नकल की थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

जयपुर: राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने राजस्थान उच्च न्यायालय की लिपिक भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर चयनित हुए 4 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित कनिष्ठ न्यायिक सहायक, लिपिक ग्रेड-द्वितीय एवं सहायक लिपिक ग्रेड-द्वितीय की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर चयनित हुए 4 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह परीक्षा 12 और 19 मार्च 2023 को हुई थी। जांच में पता चला कि पेपर लीक का मुख्य सरगना पौरव कालेर और उसका साथी तुलसाराम लाखों रुपये लेकर अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से उत्तर उपलब्ध करवा रहे थे।

पौरव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। अब परीक्षा में चयनित 4 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चूरू निवासी दिनेश कुमार, सीकर निवासी मनोज कुमार बोरान, चूरू निवासी रमेश कुमार और मनीष बुडिया शामिल हैं।

Also read रूस की एचएसई यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर डीयू बनाएगा स्पेस मिरर लैब, सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर

गिरफ्तारी के समय ये चारों आरोपी विभिन्न न्यायालयों में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे। बंसल ने बताया कि अभ्यर्थियों से लाखों रुपये का सौदा किया गया था। सरगना ने नकल करवाने के लिए स्पेन से 90,000 रुपये का स्पाई कैमरा मंगाया था।

गिरोह के 2 सदस्य अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठे और प्रश्न पत्र मिलते ही स्पाई कैमरे से उसकी स्क्रीनशॉट लेकर तुरंत सरगना पौरव को भेज दिया। पौरव ने विशेषज्ञ टीम के साथ तुरंत प्रश्न पत्र हल किया। उसने विशेष डिवाइस की मदद से संपर्क वाले अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस से उत्तर पढ़वाए।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]