राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की तरफ से सिस्टम असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 230 पदों को भरा जाना है।
Saurabh Pandey | March 20, 2024 | 11:19 AM IST
नई दिल्ली : राजस्थान उच्च न्यायालय ने सिस्टम असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल योग्य उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट सिस्टम असिस्टेंट भर्ती 2023 परीक्षा 3 मार्च, 2024 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (100 अंक), कंप्यूटर पर लिखित परीक्षा (80 अंक), साक्षात्कार (20 अंक), दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे।
राजस्थान उच्च न्यायालय सिस्टम असिस्टेंट भर्ती 2024 के तहत राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में 230 सिस्टम असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कैटेगरीवाइज रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-