Abhay Pratap Singh | September 27, 2024 | 08:47 AM IST | 2 mins read
आरएसएमएसएसबी सीईटी 2024 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए सीईटी एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है।
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा (Rajasthan CET) आज से शुरू कर दी गई है। राजस्थान सीईटी 2024 परीक्षा 27 और 28 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
आरएसएमएसएसबी सीईटी 2024 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। सीईटी हाल टिकट के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे परीक्षा ड्रेसकोड की जांच कर सकते हैं:
Also readRajasthan CET 2024: राजस्थान सीईटी संशोधित परीक्षा केंद्र सूची जारी, 27 और 28 सितंबर को होगा एग्जाम
उम्मीदवारों को निम्नलिखित परीक्षा गाइडलाइंस का पालन करना होगा: