RBSE Exam 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के निजी विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा एडमिट कार्ड जारी

Abhay Pratap Singh | February 12, 2024 | 02:52 PM IST | 1 min read

राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं प्राइवेट छात्रों के लिए व्यावहारिक परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी से 20 फरवरी तक किया जाएगा।

राजस्थान बोर्ड ने स्कूलों में विषयवार बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान बोर्ड ने स्कूलों में विषयवार बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने वाले कक्षा 12वीं के निजी विद्यार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। व्यावहारिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर बोर्ड द्वारा उपलब्ध करा दी गई है।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए व्यावहारिक परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी से 20 फरवरी तक किया जाएगा। बोर्ड ने सभी निजी विद्यार्थियों से प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने और परीक्षा केंद्र पर ले जाने का निर्देश दिया है।

बोर्ड ने बताया कि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए प्रायोगिक उत्तर पुस्तिका, ग्राफ पेपर, भूगोल और चित्रकला की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए ड्राइंग शीट बनाए गए वितरण केंद्रों पर भेज दी गई है। विद्यालयों के प्रधानाचार्य को इन केंद्रों से प्रायोगिक परीक्षा सामग्री प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।

बोर्ड ने जारी अधिसूचना में बताया कि स्कूलों में विषयवार नियुक्त बाहरी परीक्षकों की सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। वहीं, निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा विद्यालय प्रधानाचार्य की विशेष अनुमति से उसी परीक्षक द्वारा किसी अन्य तिथि पर आयोजित की जाएगी।

आरबीएसई कक्षा 12 प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड 2024: ऐसे डाउनलोड करें

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद 'प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड फॉर प्राइवेट स्टूडेंट्स एग्जाम 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • छात्र रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
  • राजस्थान बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 हॉल टिकट प्रदर्शित होगा।
  • इसे प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications