आरबीएसई 12वीं एडमिट कार्ड 2024 मिलने के बाद छात्रों को उस पर दिए गए सभी विवरणों की जांच करनी चाहिए और किसी भी विसंगति के मामले में अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
Saurabh Pandey | July 23, 2024 | 08:27 AM IST
नई दिल्ली : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) ने राजस्थान बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो छात्र कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे, वे आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जुलाई से शुरू होंगी और 30 जुलाई 2024 को समाप्त होंगी। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।
वे नियमित परीक्षार्थी जिनका सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क संबंधित विद्यालय/केंद्र द्वारा ऑनलाइन जमा नहीं किया गया है, उन्हें 2200 रुपये का भुगतान करना होगा एवं स्वयं अध्ययन के लिए अभ्यर्थियों को 2250 रुपये का शुल्क सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर के नाम से भरकर परीक्षा केन्द्र पर जमा कराना होगा।
बता दें कि आरबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट 20 मई, 2024 को सभी स्ट्रीम- विज्ञान, वाणिज्य और कला के लिए घोषित किया गया था। आर्ट्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 96.88% दर्ज किया गया है, जबकि साइंस स्ट्रीम में 97.73% दर्ज किया गया है। कॉमर्स में पास प्रतिशत 98.95% दर्ज किया गया है।