Rajasthan Board Result Date 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? डायरेक्ट लिंक जानें

आरबीएसई 10th 12th एग्जाम रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम 15 मई तक जारी किया जा सकता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 13, 2025 | 05:11 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 के नतीजों की घोषणा करेगा। राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajshaladarpan.nic.in और rajresults.nic.in पर जाकर आरबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे।

आरबीएसई 10th 12th एग्जाम रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में सफल होने के लिए विद्यार्थियों को राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 में प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक हासिल करने की आवश्यकता होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरबीएसई बोर्ड रिजल्ट 15 मई, 2025 तक जारी किया जा सकता है। राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 में एक या दो विषयों में फेल छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा। बोर्ड ने बताया कि न्यूनतम मानदंड से एक अंक भी कम पाने में विफल स्टूडेंट्स को असफल माना जाएगा।

Also read HBSE Class 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट bseh.org.in पर जारी, जानें पास परसेंटेज, टॉपर्स

राजस्थान बोर्ड 10 वीं 2025 का रिजल्ट और आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) के माध्यम से की जाएगी। पीसी के दौरान कुल पास प्रतिशत, जिला-वाइज परिणाम, छात्र और छात्राओं का पास प्रतिशत, कक्षा 12वीं में स्ट्रीम-वाइज पास प्रतिशत और टॉपर्स से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी।

आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थी। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा और आरबीएसई 12वीं परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपनी मूल मार्कशीट कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं।

RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2025: कैसे डाउनलोड करें?

छात्र नीचे बताए गए चरणों की सहायता से आरबीएसई राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कक्षा 10वीं या 12वीं के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • राजस्थान बोर्ड ऑनलाइन स्कोरकार्ड जांचें, डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]