Railway Recruitment 2024: आरआरबी ने 1376 पैरामेडिकल पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन किया जारी; आवदेन 17 अगस्त से शुरू

Abhay Pratap Singh | August 7, 2024 | 10:57 AM IST | 2 mins read

रेलवे पैरामेडिकल भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 19,900 रुपये से लेकर 44,900 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

आरआरबी इस भर्ती के माध्यम से रेडियोग्राफर और डाइटिशियन सहित विभिन्न पद भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से आरआरबी कुल 1,376 रिक्त पदों को भरेगा।

आवेदक आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आखिरी तिथि या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर तय की गई है। आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला उम्मीदवारों सहित अन्य रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। सीबीटी परीक्षा में उपस्थित होने वाले आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को 250 रुपये और अन्य सभी वर्ग के आवेदकों को 400 रुपये रिफंड किया जाएगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों के चयन के लिए सीबीटी परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। रेलवे पैरामेडिकल भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 19,900 रुपये से लेकर 44,900 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

Also read Railway NTPC Recruitment 2024: रेलवे एनटीपीसी में 10884 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी; वेतन 65 हजार रुपये

रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2024 के माध्यम से डाइटिशियन, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, डेंटल हाइजीनिस्ट, ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, फील्ड वर्कर, ऑप्टोमेट्रिस्ट टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, टेक्नीशियन और लैबोरेटरी असिस्टेंट सहित कई अन्य पद भरे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।

पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा अलग-अलग मांगी गई है। उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 43 वर्ष हो। रिजर्व श्रेणी के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Railway Paramedical Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकेंगे:

  • आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद, कैंडिडेट भर्ती संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार आवेदन फार्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म को सबमिट करें और आगे के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]