Railway NTPC Recruitment 2024: रेलवे एनटीपीसी में 10884 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी; वेतन 65 हजार रुपये

रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 के तहत आवेदन शुरू होने और आवेदन की अंतिम तिथि की अभी तक घोषणा नहीं की गई है।

रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 के माध्यम से स्टेशन मास्टर सहित विभिन्न पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 के माध्यम से स्टेशन मास्टर सहित विभिन्न पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 1, 2024 | 02:28 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड की ओर से रेलवे नॉन-टेक्निकल पॉपुरल कैटेगरी भर्ती 2024 (Railway NTPC Recruitment 2024) के लिए शॉर्ट अधिसूचना जारी की गई है। रेलवे एनटीपीसी 2024 भर्ती के लिए जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 10,884 पद भरे जाएंगे। जिनमें से नॉन-टेक्निकल पॉपुरल कैटेगरी अंडरग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए 3,404 पद और नॉन-टेक्निकल पॉपुरल कैटेगरी ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए 7,479 पद शामिल हैं। रेलवे एनटीपीसी भर्ती के माध्यम से स्टेशन मास्टर, टिकट सुपरवाइजर, टिकट क्लर्क गार्ड और क्लर्क सहित विभिन्न पदों को भरा जाएगा।

Background wave

Railway Non-Technical Popular Categories Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा 12वीं पास है।

गुड्स ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए पात्रता ग्रेजुएशन की डिग्री है।

Also readDelhi Coaching Centre Deaths: राऊ आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में नहीं था बायोमेट्रिक लॉक सिस्टम- संस्थान के छात्र

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ ईबीसी/ पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। सीबीटी एग्जाम के पहले राउंड में उपस्थित होने के आरक्षित वर्गों को पूरी फीस और सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस आवेदकों को 400 रुपये रिफंड किए जाएंगे।

आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन सीबीटी चरण-1, सीबीटी चरण-2, स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार रुपये से लेकर 65 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Railway NTPC Bharti 2024: कुल रिक्तियां

आवेदन से पहले उम्मीदवार पद के अनुसार कुल रिक्तियों की जांच कर सकते हैं:

  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट - 361 पद
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क - 1985 पद
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 990 पद
  • ट्रेन क्लर्क - 68 पद
  • गुड्स ट्रेन मैनेजर - 2684 पद
  • स्टेशन मास्टर - 963 पद
  • चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर - 1737 पद
  • जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट - 1371 पद
  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 725 पद

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications