Punjab School News: पंजाब में कल से खुलेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने जारी किए निर्देश

Abhay Pratap Singh | September 7, 2025 | 01:46 PM IST | 2 mins read

पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि, कोई स्कूल या कॉलेज बाढ़ से प्रभावित होता है, तो उसे बंद करने का निर्णय संबंधित जिले के उपायुक्त द्वारा लिया जाएगा।

हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि, छात्रों के लिए स्कूल और कॉलेज 9 सितंबर से खुलेंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/ हरजोत सिंह बैंस)

नई दिल्ली: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज कल से हमेशा की तरह खुलेंगे। वहीं, छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं 9 सितंबर से शुरू होंगी। पंजाब सरकार ने राज्य में आई भीषण बाढ़ के कारण स्कूल बंद रखने की अवधि बढ़ाकर 7 सितंबर तक कर दी थी।

राज्य के शिक्षा मंत्री बैंस ने आधिकारिक घोषणा में कहा कि, राज्य के सभी सरकारी, निजी एवं सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय कल से सामान्य रूप से खुलेंगे। यदि कोई स्कूल या कॉलेज बाढ़ से प्रभावित होता है, तो उसे बंद करने का निर्णय संबंधित जिले के उपायुक्त द्वारा लिया जाएगा।

हरजोत सिंह बैंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “राज्य के सभी सरकारी स्कूल 8 सितंबर को छात्रों के लिए बंद रहेंगे। शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे और स्कूल की सफाई एसएमसी, पंचायतों, नगर परिषदों और निगमों के सहयोग से की जाएगी। 9 सितंबर से सभी सरकारी स्कूल सामान्य रूप से खुल जाएंगे।”

Also read SBI Clerk Exam Date 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा तिथि घोषित, एग्जाम पैटर्न, एडमिट कार्ड डेट जानें

पंजाब राज्य में बाढ़ के चलते बंद शैक्षणिक संस्थानों के फिर से खुलने के संबंध में जारी निर्देश में कहा गया कि, “निजी स्कूलों के संचालकों के लिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा कि स्कूल भवन और कक्षाएं पूरी तरह सुरक्षित हों ताकि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।”

पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आगे बताया कि, “शिक्षकों द्वारा स्कूल भवनों का गहन निरीक्षण किया जाएगा। यदि कोई समस्या या दोष पाया जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत जिले के उपायुक्त और इंजीनियरिंग विभाग को दी जाए।”

बता दें, दशकों में आई सबसे भीषण बाढ़ आपदा के बाद राज्य ने 27 से 30 अगस्त तक अवकाश घोषित कर दिया। बाद में, स्कूलों की बंदी 3 सितंबर तक बढ़ाई गई थी। वहीं, पंजाब सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए एक बार फिर स्कूल बंद करने की अवधि 7 सितंबर तक बढ़ा दी थी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]