Punjab Board 5th, 8th Result 2025: पंजाब बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, पासिंग मार्क्स जानें

पीएसईबी परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि किसी छात्र के दो से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आते हैं तो उसे फेल माना जाएगा।

पीएसईबी रिजल्ट वेबसाइट के अलावा एसएमएस पर भी चेक किया जा सकता है। (आधिकारिक वेबसाइट)
पीएसईबी रिजल्ट वेबसाइट के अलावा एसएमएस पर भी चेक किया जा सकता है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 3, 2025 | 10:41 AM IST

नई दिल्ली : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) जल्द ही कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे घोषित करने वाला है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.pseb.ac.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

पीएसईबी कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्मतिथि दर्ज करना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट 1 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच घोषित कर दिया जाएगा।

Punjab Board 5th 8th Result 2025: स्कोरकार्ड डिटेल

  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्म तिथि
  • माता-पिता का नाम
  • स्कूल का नाम और कोड
  • विषयवार अंक
  • कुल अंक
  • योग्यता की स्थिति
  • ग्रेड
  • री-मार्क्स (यदि कोई हो)

Punjab Board 5th 8th Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर पंजाब बोर्ड कक्षा 5th, 8th रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव कर लें।

Punjab Board 5th 8th Result 2025: पासिंग मार्क्स

पीएसईबी परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि किसी छात्र के दो से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आते हैं तो उसे फेल माना जाएगा।

Punjab Board 5th 8th Result 2025: परीक्षा तिथियां

पीएसईबी कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 7 मार्च, 2025 तक आयोजित की गईं, जबकि पीएसईबी कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 7 से 13 मार्च, 2025 तक आयोजित की गईं।

Also read Gujarat NMMS Result 2025: गुजरात एनएमएमएस एग्जाम रिजल्ट sebexam.org पर जारी; डाउनलोड प्रक्रिया जानें

Punjab Board 5th 8th Result 2025: पिछले वर्ष का पास प्रतिशत

पिछले वर्ष पीएसईबी कक्षा 5वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.84% था। इनमें छात्रो का पास प्रतिशत 99.81%, छात्राओं का पास प्रतिशत 99.86% था। पीएसईबी कक्षा 5वीं की परीक्षा में कुल 3,06,438 छात्र उपस्थित हुए थे।

पीएसईबी कक्षा 8वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.31% था। इसमे छात्रों का पास प्रतिशत 97.84%, छात्राओं का पास प्रतिशत 98.83% था। पीएसईबी कक्षा 8वीं की परीक्षा में कुल 2,91,917 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से कुल 2,86,987 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications