पीएसईबी परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि किसी छात्र के दो से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आते हैं तो उसे फेल माना जाएगा।
Saurabh Pandey | April 3, 2025 | 10:41 AM IST
नई दिल्ली : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) जल्द ही कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे घोषित करने वाला है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.pseb.ac.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
पीएसईबी कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्मतिथि दर्ज करना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट 1 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच घोषित कर दिया जाएगा।
पीएसईबी परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि किसी छात्र के दो से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आते हैं तो उसे फेल माना जाएगा।
पीएसईबी कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 7 मार्च, 2025 तक आयोजित की गईं, जबकि पीएसईबी कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 7 से 13 मार्च, 2025 तक आयोजित की गईं।
Also read Gujarat NMMS Result 2025: गुजरात एनएमएमएस एग्जाम रिजल्ट sebexam.org पर जारी; डाउनलोड प्रक्रिया जानें
पिछले वर्ष पीएसईबी कक्षा 5वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.84% था। इनमें छात्रो का पास प्रतिशत 99.81%, छात्राओं का पास प्रतिशत 99.86% था। पीएसईबी कक्षा 5वीं की परीक्षा में कुल 3,06,438 छात्र उपस्थित हुए थे।
पीएसईबी कक्षा 8वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.31% था। इसमे छात्रों का पास प्रतिशत 97.84%, छात्राओं का पास प्रतिशत 98.83% था। पीएसईबी कक्षा 8वीं की परीक्षा में कुल 2,91,917 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से कुल 2,86,987 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।